होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Satna: रामनवमी के मौके पर सतना में अयोध्या जैसा नज़ारा, देखें Video

Satna: रामनवमी के मौके पर सतना में अयोध्या जैसा नज़ारा, देखें Video

X
सतना

सतना में श्री राम नवमी की शोभा यात्रा का दृश्य

झांकियों का अलौकिक दृश्य आप का मन मोह लेगा, इस शोभायात्रा में श्री राम नाम की धुन में भक्त झूमते गाते नाचते नजर आए, ढोल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- प्रदीप कश्यप
सतना. 
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के रामनवमी पर्व पर सतना शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.  इस शोभायात्रा में सैकड़ों की तादाद में सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली गई.  इसके अलावा हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, शोभायात्रा में शामिल सर्व समाज एवं संगठन के लोग राम भक्ति में लीन थे, इस शोभायात्रा में पुलिस और प्रशासन की भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

शोभा यात्रा का दृश्य देख कर आपको लगेगा कि जैसे आप अयोध्या नगरी में आ चुके हैं, जहां लोग राम नाम की धुन में नाचते गाते उत्साह पूर्वक दिखाई दे रहे हैं, यह शोभायात्रा शहर के कोतवाली चौक, जय स्तंभ चौक, बिहारी चौक, पन्नीलाल चौक, अस्पताल चौक, पुराना पावर हाउस चौक शहर के विभिन्न मार्गो में शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बच्चे, बड़े, बूढ़े बुजुर्ग, महिलाएं, बेटियां सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, शोभायात्रा में सर्व समाज और संगठन ने अपनी सहभागिता निभाई, सभी समाज द्वारा भगवान श्रीराम की झांकियां सजाई गई थी.

झांकियों का अलौकिक दृश्य आप का मन मोह लेगा, इस शोभायात्रा में श्री राम नाम की धुन में भक्त झूमते गाते नाचते नजर आए, ढोल नगाड़े और डीजे की धुन में शोभा यात्रा शहर भर में निकाली गई, पूरा शहर राम नाम की धुन में गूंज रहा था, शोभा यात्रा का शहरभर में लोगों ने जगह-जगह पर स्वागत किया, कहीं फूलमाला, तो कहीं आरती उतार कर, तो कहीं प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया, इस आयोजन में जिला एवं पुलिस प्रशासन की सहभागिता से शहर में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भगवान श्री राम की शोभा यात्रा संपन्न हुई।

Tags: Ram Navami

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें