युवक के हाथ में बम फट जाने से उसका पूरा पंजा अलग हो गया.
रिपोर्ट – प्रदीप कश्यप/सतना.
सतना मेंविवाद के बाद एक युवक अपने दुश्मन को मारने उसकी दुकान पर बम लेकर पहुंचा था. नशे में धुत युवक जैसे ही बम फेंकने वाला था, अचानक लड़खड़ाकरनाली में गिर गया और हाथ में पकड़ा बम वहीं फट गया. तेज धमाके के साथ युवक के पंजे के चिथड़े उड़ गए. कलाई से नीचे का पूरा पंजा अलग हो गया.अब घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र की बाबूपुर चौकी के अंतर्गत ग्राम साइडिंग में गुरुवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक के हाथ में बम फट गया. जानकारी के मुताबिक साइडिंग ग्राम निवासी अनिल कोल का दुर्गेश रैकवार और अनिकेत नामक युवक से 15 दिनपहले मोबाइल शाप की दुकान में विवाद हो गया था. गुस्साए अनिल कोल ने उसे जान से मारने की साजिश कर रखी थी, लेकिन उसे क्या पता था यह साजिश उसे महंगी पड़ जाएगी.
योजना के मुताबिक अनिल कोल अपने साथी अन्नू कोल, सुनील कोल, धीरू चौधरी के साथ अनिकेत कुमार ने उसके मोबाइल शॉप की दुकान पर गया. चारों युवक शराब के नशे में धुत थे, जब अनिल के साथी अन्नू कोल ने अपने जेब में रखे बम को अनिकेत पर फेंकने के लिए निकाला, उसी दौरान नशे में धुत होने की वजह से वह नाली में गिर गया और हाथ में लिया हुआ बम उसी के हाथ में फट गया. फिर क्या था पल भर में अन्नू कोल के हाथ के चिथड़े उड़ गए. उसका दाहिना हाथ पूरी तरीके से डैमेज हो गया, जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार जारी है.
सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्गेश रैकवार और अनिकेत का बीते दिनों अनिल कोल से विवाद हो गया था. बदला लेने के लिए अनिल अपने तीन अन्य साथियों के साथ साइडिंग ग्राम पहुंचा. इन युवकों की बम फेंककर मारने की योजना थी, लेकिन अचानकअन्नू कोल के हाथ में रखा बम फट गया.उसका हाथ डैमेज हो गया है, पुलिस ने फरियादी दुर्गेश रैकवार की रिपोर्ट पर अनिल कोल एवं अन्नू कोल सहित उसके साथियों पर मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh news, Satna news