धनतेरस और दीपावली (Diwali 2019) के मौके पर खरीदारी की परंपरा है. धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर तो लोग सोने-चांदी के जेवर से लेकर धातु के बने सामान, बर्तन या दोपहिया और चारपहिया वाहनों की खरीदारी (Shopping Festival) करते हैं. इस दिन शॉपिंग करना शुभ माना जाता है. सतना (Satna) में स्थित सिंधी कैंप में रहने वाले राकेश कुमार गुप्ता ने भी इस साल धनतेरस के मौके पर स्कूटी (Scooty) खरीदी. उन्होंने इसके लिए 83 हजार रुपए खर्च किए. धनतेरस के मौके पर किसी का शॉपिंग करना चर्चा का विषय नहीं है, लेकिन राकेश गुप्ता की खरीदारी सुर्खियों में है. दरअसल, राकेश ने स्कूटी खरीदने के लिए जो पेमेंट किया, वह पूरी रकम 500 या 2000 के नोट में न होकर सिक्कों में थी. जी हां! उन्होंने 83 हजार रुपए का पेमेंट 5 और 10 रुपए के सिक्कों में किया.
स्कूटी खरीदने के लिए राकेश गुप्ता द्वारा दिए गए पैसे का वजन तकरीबन 60 किलो था. सतना के पन्ना नाका स्थित होंडा शोरूम पहुंचने के बाद राकेश गुप्ता ने जब इतनी 'भारी-भरकम' रकम का भुगतान किया, तो शोरूम संचालक और उसके स्टाफ भी हैरान रह गए. धनतेरस का अवसर था, इसलिए शोरूम संचालक ने रकम लेने से इनकार नहीं किया. इसके बाद अगले 3 घंटों तक शोरूम के स्टाफ ने इन सिक्कों की गिनती की और आखिरकार राकेश गुप्ता को उनकी मनचाही स्कूटी की चाबी सौंप दी.
सतना स्थित होंडा शोरूम के संचालक आशीष पुरी ने बताया कि उनके शोरूम में यह पहला मौका था, जब कोई ग्राहक इतनी बड़ी तादाद में सिक्के लेकर स्कूटी या बाइक खरीदने पहुंचा था. इधर, स्कूटी खरीदार राकेश ने बताया कि वह किराना का कारोबार करते हैं. छोटा कारोबार होने की वजह से ग्राहक अक्सर सिक्कों में ही पेमेंट करते हैं. धीरे-धीरे उनके पास बड़ी मात्रा में सिक्के जमा हो गए थे. कई बैंकों ने भी इतने सिक्के लेने से इनकार कर दिया. अंत में उन्होंने इन सिक्कों को देकर ही स्कूटी खरीदने की योजना बनाई. होंडा शोरूम संचालक ने धनतेरस के मौके पर राकेश का यह सपना पूरा कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 27, 2019, 14:04 IST