गोली की आवाज निकालने वाले बुलेट के साइलेंसर पुलिस ने खुलवाए।
प्रदीप कश्यप
सतना. मध्य प्रदेश के सतना में इन दिनों सड़कों पर अलग-अलग तरह के साइलेंसर लगाकर बाइक से फर्राटा मार रहे युवाओं की खैर नहीं. बुलेट सवार तो कुछ अलग ही दम में रहते हैं. कोई साइलेंसर से पटाखे की आवाज, तो कोई गोली की आवाज निकलने वाले साइलेंसर फिट करवा कर अपनी शान बघार रहा है.
सड़क पर जा रहे राहगीरों व वाहन चालकों को डरा देने वाले और दुर्घटना का सबब बनने वाले साइलेंसर अब पुलिस की नजर में हैं. ट्रैफिक पुलिस को ऐसे बाइक सवारों की शिकायत लगातार मिल रही थी, इसके बाद वो अलर्ट मोड पर आकर ऐसी छिछोरी हरकत करने वाले बाइक सवारों पर शिकंजा कसने में लगी है. ट्रैफिक पुलिस ने गोली की आवाज निकालने वाली बुलेट व अन्य मोटरसाइकिल की धर-पकड़ शुरू कर दी है. शहर भर में पुलिस टू-व्हीलर से निकलने वाली ऐसी आवाजों को सुनकर बुलेट पकड़ रही है.
सतना ट्रैफिक पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगहों पर शोर-शराबा और भय पैदा करने वाली चार बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की है. इनमें से एक बुलेट चालक हर्ष त्रिपाठी निवासी पन्ना नाका बुलेट क्रमांक MP19 ML 4444 पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा, तीन अन्य बुलेट जब्त कर थाने में खड़ी है. उन पर भी कार्रवाई की जा रही है.
ट्रैफिक टीआई सत्य प्रकाश मिश्रा के मुताबिक शहर भर में लगातार साइलेंसर से गोली जैसी आवाज बुलेट की गाड़ियों से निकल रही थी. इससे न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण हो रहा था, बल्कि लोग भी परेशान हो रहे थे. इसकी शिकायतें आम जनमानस के द्वारा की जा रही थी. इसके बाद पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगहों से चार बुलेट गाड़ियां जब्त की हैं. इनमें से एक वाहन चालक हर्ष त्रिपाठी बुलट क्रमांक MP19 ML 4444 के गाड़ी का साइलेंसर खुलवाया गया. साथ ही, उस पर 5,000 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है,
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, तीन अन्य बुलट गाड़ियां थाने में जब्त हैं. इन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सभी के साइलेंसर निकलवा दिए जाएंगे. बुलेट चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर दोबारा शोर-शराबा करने वाले साइलेंसर लगे दिखाई दिए तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bullet Bike, Mp news, Satna news, Traffic Police
Redmi Note 12 5G के नए वेरिएंट की भारत में एंट्री, 6 अप्रैल से शुरू सेल, कंपनी ने दी कीमत की जानकारी
OTT पर मौजूद हैं बेस्ट 'फील गुड' मूवीज, शाहरुख की 'डियर जिंदगी' से आमिर की 'दिल चाहता है' तक, यहां सब मिलेगा
5 साल बाद वापसी... पहले ही मैच में जमाई धाक... रफ्तार में गिरफ्तार हुए दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर