होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Good News: सतना में बढ़ी ठंड, कलेक्टर ने जारी कर दिया स्कूलों की टाइमिंग बदलने का आदेश

Good News: सतना में बढ़ी ठंड, कलेक्टर ने जारी कर दिया स्कूलों की टाइमिंग बदलने का आदेश

Satna News: इसके अलावा जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Satna News: इसके अलावा जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Satna School Timeing Change: यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, इसके अलावा जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ वैधानिक ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- प्रदीप कश्यप

सतना. सतना में जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर, जिला कलेक्टर ने बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए, सुबह की शिफ्ट में लगने वाले सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का समय चक्र बदलते हुए तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किए हैं, जोकि छोटे बच्चे एवं उनको परिजनों के लिए भी सुखद खबर होगी.

बता दें कि मध्यप्रदेश के सतना जिले में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है, और ठंड का पारा लगातार नीचे की ओर गिरता जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक की मान्यता सतना जिले में ठंड का पारा 10 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच चुका है. ऐसे में ठंड से बचाव हर व्यक्ति को करना चाहिए, और खासकर छोटे बच्चों को जरूर बचना चाहिए, और दिसंबर जनवरी माह ठंड का महीना होता है, जिसमें कड़ाके की ठंड पढ़ती हैं,

अब ऐसे में ठंड के बढ़ते हुए पारे को देखते हुए जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सतना जिले के संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना से व्यक्तिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, आईसीइसई, सीबीएससी व अन्य समस्त निजी स्कूलों का समय को परिवर्तित करते हुए आगामी आदेश तक प्रातः 8:30 कर दिया.

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, इसके अलावा जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

आंगनबाड़ी केंद्रों का समय भी बदला
इसके साथ ही सतना जिले के महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद जिले भर में संचालित होने वाली करीब 3 हजार 34 आंगनबाड़ी केंद्रों का समय बदल दिया गया है, पहले आंगनवाड़ी केंद्र प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक संचालित होती थी जो कि अब प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक संचालित होगी, आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चे पढ़ाई करने के लिए जाते हैं, अब ऐसे में इन छोटे बच्चों को ठंड से बचाव हेतु आंगनवाड़ी केंद्रों में समय सारणी बदल दी गई है.

Tags: Cold wave, Mp news, MP weather, Primary School, Private School, Satna news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें