रिपोर्ट: प्रदीप कश्यप
सतना: जिले के अमरपाटन वनमंडल अंतर्गत रामनगर के गिधैला बीट में रविवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रामनगर निवासी शांति कोल उम्र 45 पर तेंदुए ने हमला कर दिया. हालांकि, युवक की बहादुरी से महिला की जान तो बच गई, लेकिन उसे काफी चोटें आई हैं.
शांति कोल गांव की दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ियां इकट्ठा करने गई थी. इस दौरान अचानक तेंदुआ आ गया और शांति कोल पर हमला बोल दिया. उसके साथ मौजूद दो अन्य महिलाएं किसी तरीके से जान बचाकर वहां से भागीं और मदद की गुहार लगाई.
तेंदुए से भिड़ गया युवक
वहीं रास्ते से गुजर रहे सुरेश प्रजापति उम्र 30 वर्ष नामक युवक ने महिलाओं की गुहार सुनी और महिला को बचाने के लिए जंगल की ओर दौड़ पड़ा. जहां उसने देखा कि एक तेंदुआ महिला पर हमला कर रहा था. तभी युवक तेंदुए को भगाने का प्रयास करने लगा, लेकिन तेंदुए ने महिला को छोड़कर युवक पर हमला बोल दिया. हलांकि, युवक ने हार नहीं मानी और साहस का परिचय देते हुए तेंदुए से भिड़ गया. आखिरकार तेंदुए को वापस लौटना पड़ा.
महिला रीवा रेफर
इस दौरान युवक को भी मामूली चोटें आई हैं. लेकिन, शांति कोल के दाहिने हाथ को तेंदुए ने बुरी तरीके से घाव कर दिया था. वहीं, घायल महिला और युवक को उपचार के लिए आनन-फानन में रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां महिला की हालत गंभीर होने पर उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
चला सर्च ऑपरेशन पर नहीं मिला तेंदुआ
मामले की सूचना वन विभाग को स्थानीय लोगों ने दी. वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया और पूरी स्थिति का जायजा लिया. तेंदुए की तलाश वन विभाग द्वारा की गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. तेंदुआ वहां से जा चुका था. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने करीब 5 घंटे तक सर्चिंग की, लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा. वन विभाग ने ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की है.
.
Tags: Leopard attack, Mp news, Satna news
WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले बैटर्स में सचिन अव्वल, टॉप-6 में मौजूदा टीम के 2 प्लेयर भी
विराट कोहली ने तैयार किया खूंखार बल्लेबाज, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की बजाएगा बैंड, 4 महीनों में ठोक चुका है 7 शतक
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल