त्रिकूट पर्वत स्थित मैहर मां शारदा देवी धाम के लिए रोपवे का किराया बढ़ा.
रिपोर्ट- प्रदीप कश्यप
सतना. विश्व प्रसिद्ध मैहर मां शारदा देवी के धाम में अब श्रद्धालुओं को रोप-वे से जाना महंगा पड़ेगा. रोप-वे के किराए में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है. हालांकि यहां सीढ़ियों से चढ़कर भी मंदिर जाया जा सकता है और यह रास्ता पूरी तरह निशुल्क है, लेकिन एक हजार से ज्यादा सीढ़ियां चढ़ पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है. इसी कारण से रोपवे की सुविधा दी गई थी लेकिन अब इसका किराया भी हर किसी के बस से बाहर होता जा रहा है.
दुनिया भर के श्रद्धालुओं के बीच प्रसिद्ध इस धाम को 52 शक्तिपीठो में से एक माना जाता है. त्रिकूट पर्वत पर विराजमान देवी के दर्शन के लिए यहां चैत्र एवं शारदीया नवरात्रि में 9 दिनों तक भक्तों का मेला लगता है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां माता के दर्शन करने आते हैं. सामान्य दिनों में भी रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां मत्था टेकते हैं. भक्तों की सहूलियत के बने रोपवे के किराये को लेकर यह बताया गया है कि दिव्यांगों के लिए प्रमाण-पत्र दिखाने पर सेवा मुफ्त रहेगी.
मैहर धाम के रोपवे पर नए निर्धारित किराए में 33 से 40 फीसद तक की वृद्धि हुई है. वयस्कों के लिए किराया पहले 110 रुपये लगता था, जो अब बढ़ाकर 150 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है. वहीं बच्चों के किराये में 30 रुपये की वृद्धि की गई है. पहले बच्चों के लिए किराया 70 था जो अब बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है. यानी दो वयस्क व दो बच्चों के एक सामान्य परिवार को 500 रुपये किराये पर खर्च करने होंगे.
मैहर मां शारदा देवी प्रबंध समिति प्रशासक एवं एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया धाम में स्थित दामोदर रोप-वे एंड इन्फ्रा लिमिटेड के प्रस्ताव पर विचार करते हुए किराए की बढ़ोत्तरी की गई है. अब रोप-वे के लिए किराये की नई दरें 3 साल के बच्चे से लेकर वयस्कों तक के लिए तय कर दी गई हैं, जो 1 फरवरी से लागू हो जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindu Temple, Satna news