होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /मैहर : मां शारदा मंदिर में रोपवे के किराए में इजाफा,कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, 4 घायल

मैहर : मां शारदा मंदिर में रोपवे के किराए में इजाफा,कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, 4 घायल

सतना जिले के मैहर के शारदा माता मंदिर में दामोदर रोपवे कंपनी ने किराया बढ़ा दिया. इसके विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.

सतना जिले के मैहर के शारदा माता मंदिर में दामोदर रोपवे कंपनी ने किराया बढ़ा दिया. इसके विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.

Maihar Mandir News. कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर वहां भारी पुलिस बल पहले से एहतियाती तौर पर तैनात था. धरना प्रदर्शन ...अधिक पढ़ें

सतना. सतना जिले के मैहर में शारदा माता मंदिर के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया गया. मंदिर में चलने वाले रोपवे का किराया बढ़ा दिया गया है. इससे गुस्साए लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर रोपवे ऑफिस में तालाबंदी करने का ऐलान कर दिया. इस बीच पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच भिड़ंत भी हुई.

मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में शारदा माता का प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर अधिक ऊंचाई पर है इस कारण यहां पर रोपवे की व्यवस्था भी है. जिसके जरिए मंदिर तक आसानी से पुहंचा जा सकता है. हाल ही में इस रोपवे का संचालन करने वाली कंपनी ने इसके किराए में इजाफा कर दिया है. इससे गुस्साए लोगों ने कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता रोपवे कंपनी के ऑफिस में तालाबंदी के लिए बढ़े. सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों ने लोगों को रोकने की कोशिश की. इसके बावजूद कार्यकर्ता बैरीकेड तोड़ कार्यलाय में घुसने की कोशिश करने लगे. इस बीच पुलिस और लोगों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई.

प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी
मैहर में दामोदर रोपवे कंपनी ने रोपवे की टिकट की कीमत में वृद्धि कर दी है. कंपनी ने पिछले दिनों टिकट की कीमत में 40 रुपए का इजाफा किया था. इसका भारी विरोध भी हुआ था. इसे कांग्रेस ने आस्था पर प्रहार करार देते हुए आपत्ति जताई थी और आंदोलन का ऐलान किया था. इसके खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों और कांग्रेसियों के बीच झड़प और धक्का-मुक्की भी हुई. फिर प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और टिकट की बढ़ी दरें वापस न लिए जाने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है.कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता देवी मंदिर मैहर में रोपवे चलाने वाली दामोदर रोपवे के कार्यालय में तालाबंदी करने पहुंचे थे.

तीन प्रदर्शनकारियों समेत एक पुलिस जवान घायल
कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर वहां भारी पुलिस बल पहले से एहतियाती तौर पर तैनात था. धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता रोपवे ऑफिस में तालाबंदी करने रैली बनाकर सड़कों पर उतरे. लिहाजा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच झड़प हुई. कांग्रेसियों ने बेरिकेड तोड़ दिए और आगे दौड़ पड़े. हालांकि वे तालाबंदी नहीं कर पाए. इस दौरान भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं. इसमें तीन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं जबकि एक पुलिस जवान भी  घायल हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम और मंदिर समिति के प्रशासक को 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है. इसमें बढ़ी कीमतों में वापस कमी नहीं होने पर और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. जबकि मैहर शारदा मंदिर प्रबंधन समिति के प्रशासक का कहना है ये निर्णय समिति का है. समिति मामले पर पुनर्विचार कर निर्णय लेगी.

Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP Congress, MP News Today, Satna news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें