पन्ना के JK Cement Plant में बड़ा हादसा... स्लैब गिरने से मलबे में दबे मजदूर! 3 की मौत, 15 से ज्यादा घायल
Last Updated:
JK Cement Plant Accident : पन्ना जिले के पवई इलाके में जेके सीमेंट फैक्ट्री में निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15-20 मजदूर घायल हुए हैं. घटना के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया. एसडीओपी सौरभ ने बताया कि राहत कार्य जारी है और संयंत्र में प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है. सिमरिया थाना क्षेत्र के पवई इलाके के ग्राम पगरा स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री में निर्माणाधीन छत की स्लैब गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 से 20 मजदूर घायल हो गए हैं. हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया.
गुरुवार सुबह फैक्ट्री में रोजाना की तरह काम चल रहा था, तभी अचानक निर्माणाधीन प्लांट के एक हिस्से की छत गिर गई. देखते ही देखते कई मजदूर मलबे में दब गए. घटना के तुरंत बाद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया. हादसे के बाद से ही संयंत्र के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है.
प्रशासन मौके पर, प्लांट प्रबंधन पर सवाल
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गए. एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान चला रही है. वर्तमान स्थिति स्पष्ट नहीं है और हम सुरक्षा उद्देश्यों के लिए गेट पर तैनात हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गए. एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान चला रही है. वर्तमान स्थिति स्पष्ट नहीं है और हम सुरक्षा उद्देश्यों के लिए गेट पर तैनात हैं.
जेके सीमेंट फैक्ट्री बुंदेलखंड क्षेत्र की एक बड़ी औद्योगिक इकाई है, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय मजदूर कार्यरत हैं. वहीं, फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है जिससे हादसे को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें