होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /घर की ही औरतों पर बुरी नजर रखता था शख्स, भड़के चचेरे भाई ने उठाया खौफनाक कदम, आधी रात को...

घर की ही औरतों पर बुरी नजर रखता था शख्स, भड़के चचेरे भाई ने उठाया खौफनाक कदम, आधी रात को...

Satna Samachar: एमपी के सतना जिले में चचेरे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर आशिक मिजाज भाई की हत्या कर दी. (Photo-News18)

Satna Samachar: एमपी के सतना जिले में चचेरे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर आशिक मिजाज भाई की हत्या कर दी. (Photo-News18)

Satna Crime: एमपी के सतना जिले में भाई ने भाई की हत्या कर दी. दरअसल, मृतक लल्लन सिंह अपने ही घर की औरतों पर बुरी नजर रख ...अधिक पढ़ें

सतना. सतना जिले के कोठार गांव में 20 जनवरी को हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. 40 साल के लल्लन सिंह की हत्या उसके ही चचेरे भाई और उसके दोस्तों ने की है. लल्लन सिंह आशिक मिजाज था और घनश्याम के परिवार की औरतों पर बुरी नजर रखता था. इसी बात से नाराज होकर उसने लल्लन की हत्या कर दी. आरोपियों ने इस हत्या को हादसा बताने के लिए मृतक के शव के पास बिजली का तार छोड़ दिया था. लेकिन, उसके शव पर लगे घावों ने सारा राज खोल दिया. आरोपियों ने मृतक की सोते वक्त ईंटों से पीट-पीटकर हत्या की. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सतना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि 20 जनवरी की सुबह 7 बजे पुलिस को डायल 100 की तरफ से सूचना मिली थी कि खेरिया कोठार गांव में लल्लन नाम के व्यक्ति की करंट से मौत हो गई है. उसके सिर और मुंह पर चोट होने की वजह से हत्या की आशंका भी व्यक्त की गई थी. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया. थाना प्रभारी खुद तुरंत मौके पर रवाना हुए. उन्होंने वहां देखा कि घटना को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया था. गलत तरीके से साक्ष्य बनाए गए थे.

जांच में सामने आया सच
जैन ने बताया कि मृतक के चेहरे पर जो चोटें थीं वो करंट से नहीं आ सकती थीं. जबकि, दृश्य करंट का ही बनाया हुआ था. इसके बाद थाना प्रभारी ने तत्काल हत्या की धाराएं लगाकर जांच शुरू कर दी थी. जांच करते पता चला कि चार आरोपियों भूपंद्र सिंह, घनश्याम, लखन विश्वकर्मा और अभय राज ने हत्या की है. इन चारों ने लल्लन को सोते समय ईंटों से मार-मारकर हत्या कर दी.

इस वजह से हुई हत्या
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक लल्लन सिंह आशिक मिजाज शख्स था. ये चारों उसकी इसी आदत से परेशान थे. आरोपियों ने उसे रास्ते से हटाने के लिए बाकायदा योजना बनाई और हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि घनश्याम मृतक का चचेरा भाई था. मृतक ने घनश्याम के परिवार की औरतों पर नजर डाली थी. इसी बात से नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया.

Tags: Mp news, Satna news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें