होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /सतना में है कालका मां का अनोखा मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है देवी का स्वरूप

सतना में है कालका मां का अनोखा मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है देवी का स्वरूप

X
सूर्य

सूर्य की दिशा के अनुरूप बदलता है मां का स्वरुप

Satna News: भटनवारा ग्राम में मौजूद देवी मां कालका कलकत्ता में विराजमान देवी बहन कालिका का स्वरूप मानी जाती हैं. यहां क ...अधिक पढ़ें

प्रदीप कश्यप
सतना: 
कलकत्ता की मां कालका की बहन मानी जाने वाली देवी मां कालका का एक ऐसा अनोखा मंदिर, सतना जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित अमरपाटन रोड के ग्राम भटनवारा में स्थित है. इस मंदिर में मां कालका की भव्य प्रतिमा विराजमान है. मां की अद्भुत प्रतिमा के दर्शन मात्र से लोगों के दुखों एवं कष्टों का निवारण होता है. इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि यहां मां के स्वरूप सूर्य की दिशा के अनुरूप सुबह, दोपहर, शाम बदलते हैं. मां के चेहरे में उनके नेत्रों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि प्रतिदिन मां का स्वरूप सूर्य की दिशा के अनुरूप बदलता है. नवरात्रि के नौ दिनों तक यहां पर श्रद्धालुओं का मेला लगता है.

क्या है इस मंदिर की किवदंती
लोगों की मानें तो मां की यह प्रतिमा मौर्य-शुंग वंश कालीन है. यहां पर कई बार पुरातत्व विभाग के अधिकारी भी आ चुके हैं. जिन्होंने बताया था कि मां की यह प्रतिमा यक्षिणी है, जो अपने आप में अद्भुत स्वरूप है. भटनवारा ग्राम में मौजूद देवी मां कालका कलकत्ता में विराजमान देवी बहन कालिका का स्वरूप मानी जाती हैं. यहां के प्रधान पुजारी प्रभाष शुक्ला की मानें तो मातारानी की यह प्रतिमा करीब 7 सौ वर्ष पुरानी है.

यह प्रतिमा पहले नदी के किनारे थी उसके बाद सन 1976 में मां की प्रतिमा को मंदिर में लाया गया, तबसे माता की प्रतिमा यहीं पर स्थापित है और यहीं पर उनकी पूजा अर्चना की जाती है.इस मंदिर पर नवरात्रि में लाखों की तादाद में श्रद्धालु मां के दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर की किवदंती हैं कि मां कालका आज भी दिन में तीन बार अपने नेत्र परिवर्तन करती हैं.जैसे-जैसे सूर्य का उदय होता है तो इनके नेत्र पूर्व की ओर होते हैं, फिर मध्यान में उत्तर की ओर और शाम को सूर्यास्त के समय उनके नेत्र पश्चिम दिशा की ओर रहते हैं.

यहां प्रतिदिन भंडारे का आयोजन भी चलता रहता है, लोग काफी दूर-दूर से यहां पर मां के दर्शन करने के लिए आते हैं और मां उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं.

Tags: Chaitra Navratri, Durga Pooja, Madhya pradesh news, Mp news, Satna news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें