होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Satna news: रात में कुछ ऐसा खाया कि पूरा परिवार पहुंच गया अस्पताल, 11 लोग भर्ती

Satna news: रात में कुछ ऐसा खाया कि पूरा परिवार पहुंच गया अस्पताल, 11 लोग भर्ती

सतना के एक गांव में देर रात तब हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के 11 लोग उल्टियां करने लगे. आननफानन में पड़ोसियों ने सभी को ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: प्रदीप कश्यप
सतना: सतना के उचेहरा विकासखंड के पिथौराबाद गांव में देर रात तब हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के सभी 11 सदस्य उल्टियां करने लगे. इनमें से कुछ गश्त खा कर जमीन पर भी गिर गए. घर के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक का यह हाल देख आसपास के लोग भी हैरत में पड़ गए और आननफानन में सभी को सीएचसी में भर्ती कराया.

जानकारी के मुताबिक पिथौराबाद के बसंत लाल साहू (65) के परिवार ने शुक्रवार की रात कोदो की रोटी का सेवन किया था. फिर अचानक देर रात परिवार के सभी सदस्य सावित्री साहू (60), गणेश (40), रश्मि (35), मनदीप (32), प्रीति (28), उर्मिला (45), प्रीति (15), काजल (18), प्रिंस (15) और प्रतुल (17) अचानक बीमार हो गए और उल्टियां करने लगे. शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने सभी को उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सभी अब खतरे से बाहर हैं.

फूड पॉइजनिंग की आशंका
विकास खंड चिकित्सा अधिकारी एके राय ने बताया कि साहू परिवार के लोग जो सीएचसी में भर्ती हैं, उनके मामले में फूड पॉइजनिंग की आशंका है. सभी ने कोदो की रोटी का सेवन करना बताया है. हालांकि, सभी समय से अस्पताल पहुंच गए और अब खतरे से बाहर हैं.

कोदो के साथ दही या मट्ठे का सेवन जरूरी
जानकारों का कहना है कि कोदो को काटने के करीब 2 से 3 महीने बाद तक ही खाना चाहिए. साथ ही, जब भी कोदो का सेवन करें तो उसके साथ दही या मट्ठा जरूर खाएं, ताकि कोदो को आसानी से पचाया जा सके. लेकिन, लोग ऐसा नहीं करते और कोदो के आटे की रोटी बनाकर खा लेते हैं. न पचने की स्थिति में उल्टियां और मिचली जैसी दिक्कतें आने लगती हैं.

Tags: Health News, Mp news, Satna news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें