जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अनुराग वर्मा सतना।
रिपोर्ट- प्रदीप कश्यप
सतना. कोई भी नागरिक अपने मताधिकार से वंचित ना रहे, इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास रहता है. इसी के तहत मध्य प्रदेश में मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम दर्ज करने की मुहिम जोर-शोर से जारी है. सतनावासियों के लिए खुशी की बात यह है कि इस कार्य को पूरा करने में सतना का स्थान प्रदेश में चौथा है.
मतदाता सूची अपडेट करने की मुहिम में सतना का प्रदेश में चौथा स्थान है. प्रदेश में इंदौर का पहला स्थान, देवास का दूसरा और विदिशा तीसरे स्थान पर चल रहा है, इसके बाद चौथा स्थान सतना का है. सतना में करीब 55 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का लक्ष्य था, इनमें से 31 हजार मतदाताओं के नाम सूची में जोड़कर जिला प्रशासन ने 60 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है, बाकी 40 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए निर्वाचन आयोग टीम लगातार डोर टु डोर कैंपेन चला रही है.
आपको बता दें कि फ़ोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में मतदाताओं के नए नाम जोड़ने का कार्य जारी है. इस कार्य में सतना जिले में प्रदेश में अपना चौथा स्थान बनाया है. निर्वाचन आयोग ने जिले में 55451 नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य में जिले में अभी तक 31 हजार 368 नए मतदाताओं के नाम जोड़े जा चुके हैं. 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं के नाम लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं यह अभियान 8 दिसंबर तक चलेगा.
जिले में मतदाताओं की संख्या की बात की जाए तो सातों विधानसभा सीट में 15 लाख 83 हजार 930 मतदाता है, जिनमें से 8 लाख 37 हजार 281 पुरुष मतदाता, 7 लाख 46 हजार 637 महिला मतदाता हैं. सतना जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में मैहर में 4880 नाम जोड़े, नागौद में 4585 नाम, चित्रकूट में 4580, अमरपाटन में 4332, रामपुर बघेलान में 4274, रैगांव में 3551 एवं सतना में 5166 नाम जोड़े गए.
जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने के दिए गए लक्ष्य के तहत मैहर विधानसभा में 8421, सतना विधानसभा में 8174, नागौद विधानसभा में 7766, रैगांव विधानसभा में 7263, चित्रकूट विधानसभा में 7171, रामपुर बघेलान विधानसभा में 8670, अमरपाटन विधानसभा में 7986 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mp news, Satna news, Voter List