सतना में परिक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. परिक्षार्थी को गणित विषय की परिक्षा में पास करवाने के लिए उसका पेपर दे रहे दोस्त को निरिक्षण के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के उपायुक्त द्वारा पकड़ा गया.
सतना. कहते हैं न दोस्ती निभाने के लिए इंसान किसी भी हद तक चला जाता है, मगर वही दोस्ती यदि किसी गलत काम के लिए निभाई जाए तो परेशानी खड़ी कर देता है. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के सतना जिले के मझगवां स्थित शासकीय कन्या हाई स्कूल में हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा के दौरान देखने को मिला. परीक्षा केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि परीक्षार्थी की जगह उसका दोस्त परीक्षा दे रहा है.
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रदेश के सभी विद्यालयों में हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षाएं चल रही हैं. सतना जिले के मझगवां स्थित शासकीय कन्या हाई स्कूल में भी इसी के आधार पर परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षा ली जा रही है. परिक्षा में नकल रोकने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों द्वारा निरिक्षण किया जा रहा है.
दोस्त की जगह दे रहा था परीक्षा
मझगवां स्थित शासकीय कन्या हाई स्कूल में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के उपायुक्त द्वारा स्कूल में परीक्षा का निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान पूछताछ में परीक्षार्थी का दोस्त उसके एवज में परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी से पूछताछ में पता चला कि नरेश कुशवाहा की जगह उसका दोस्त शाहनवाज मंसूरी गणित विषय की परीक्षा देने आया है. आरोपी को पकड़कर मझगवां पुलिस के हवाले कर दिया गया.
क्रेन्द्राध्यक्ष की शिकायत पर केस दर्ज
मझगवां शासकीय कन्या हाई स्कूल के परीक्षा क्रेन्द्र अध्यक्ष जगमोहनलाल नट ने बताया कि उनके द्वारा की गई शिकायत पर दोनों आरोपी विद्यार्थियों पर मझगवां थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद उक्त युवक को कब्जे में लेकर मझगवां थाना पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में 419, 420, 467, 468, 120B और परीक्षा अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
.
Tags: Madhya pradesh news, Mp news, Satna news
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!