रिपोर्ट- प्रदीप कश्यप/सतना
सतना में मौसम ने अचानक करवट ले ली. पिछले तीन दिनों से ठंड से कुछ राहत पाने वाले लोग सोमवार रात चौंक उठे, जब अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई. इसबेमौसम बारिश के लिए लोग तैयार नहीं थे, जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. शादी समारोहों में खासी अफरातफरी रही.मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का यह दौर 2 दिनों तक जारी रहने के आसार हैं.वहीं बारिश के बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है.
मध्य प्रदेश सतना जिले में सोमवार की रात अचानक मौसम का मिजाज बदलाऔरझमाझम बारिश शुरू हो गई, यह बारिश आम जनमानस के लिए परेशानी का सबब बनी तो वहींइस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे, विगत 2 दिनों से सतना में मामूली बूंदाबांदी हो रही थी, लेकिन सोमवार की रात अचानक इस झमाझम बारिश भी हुई, यह बारिश गेहूं, चना, राई, अरहर, मूंग जैसी फसलों के लिए बहुत ही फायदेमंद है, किसानों ने अपने खेत में खाद भी डाल दी है. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसे में यह बारिश किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी.
बारिश के बाद तेज ठंड के आसार- मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक आरके श्रीवास्तव ने बताया कि सतना जिले में वर्तमान में पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा है, वहीं बारिश के बाद यह पारा तेजी से नीचे जा सकता है.अगले 2 दिनों में रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों मेंभारी बारिश की चेतावनी दी गई है, बारिश के बाद फरवरी के पहले सप्ताह तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं, लोग जरूरी काम से ही घरों से निकले और ठंड से बचाव हेतु गर्म कपड़ों का इस्तेमाल जरूर करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh news, Satna news