होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /OMG: इस पेड़ के फूल को रखने से बरसता है घर और दुकान में धन, जानिए भगवान शंकर से जुड़ा रहस्य

OMG: इस पेड़ के फूल को रखने से बरसता है घर और दुकान में धन, जानिए भगवान शंकर से जुड़ा रहस्य

X
एक

एक अनोखा शिव वृक्ष, जिसे पिला पलाश कहा जाता है।

Satna News: भगवान शंकर का इस पलाश के पेड़ में वास होता है, जिसकी वजह से ही है पीले पलाश का वृक्ष बहुत ही शुभ माना जाता ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: प्रदीप कश्यप

सतना: अभी तक आपने पलाश के लाल फूलों वाले वृक्षों को देखा होगा, लेकिन अगर हम पीले रंग के फूल वाले पलाश की बात करें तो बहुत कम लोगों ने इस वृक्ष को देखा होगा. पलाश के वृक्षों में गर्मी आते ही खूबसूरत फूलों से इसकी डाली भर जाती हैं और जिस जगह पर वृक्ष होता है आसपास का पूरा इलाका इसके फूलों से सुंदर नजर आने लगता है. पलाश के वृक्ष अक्सर जंगलों में देखने को मिलते हैं. जब भी हम किसी जंगली क्षेत्र से निकलते हैं तो लाल पलाश के फूल सड़कों की पर शोभा बढ़ाते हैं. लेकिन हम बात कर रहे हैं एक ऐसे पलाश के फूल की जो बहुत ही दुर्लभ है,.

पूरे विंध्य क्षेत्र में एक ही ऐसा दुर्लभ पेड़ है जो सतना जिले के मझगवां चितहरा मोड़ के हिरौदी ग्राम में मौजूद है. जिसे पीला पलाश कहा जाता हैं. वर्षों पुराने इस पलाश के वृक्ष को ग्रामीणों ने आज तक सुरक्षित कर रखा है.स्थानीय लोग इसे शिव पलाश भी कहते हैं. इसके फूल तोड़ने और पेड़ को नुकसान पहुंचाने से पाप लगता है. पलाश का पेड़ पूरे भारतवर्ष में पाया जाता है. इसके फूलों को टेसू के नाम से जाना जाता है, लाल पलाश का पुष्प मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के सहित अन्य राज्यों में पाया जाता है, तो वहीं दुर्लभ प्रजाति के पीले रंग के फूल वाले पलाश आपको कहीं और नहीं मिलेगा.

सतना जिले मझगवां में मौजूद पीले पलाश का फूल बहुत ही दुर्लभ है, इस मार्ग से निकलने वाले लोग व्यक्ति इस वृक्ष के पास रुक कर गिरे हुए फूलों को एकत्र कर वह अपने साथ ले जाते हैं. इसके बारे में जानकार बताते हैं कि इसके फूल को रखने से धन की वर्षा होती है, इसे धनवंतरी भी कहा जाता है, इसके अलावा इस का औषधिय उपयोग भी किया जाता है, इस वृक्ष को संरक्षित करने के लिए इसमें बकायदा तख्ती भी लगाई गई है. जिसमें साफ तौर से लिखा हुआ है कि यह पलाश नहीं यह शिव वृक्ष है, इसके दर्शन का पुण्य मिलता है इसके पुष्प तोड़ने से पाप लगता हैं और इसे कोई भी नुकसान ना पहुंचाए.

भगवान शंकर का इस पलाश के पेड़ में वास होता है, जिसकी वजह से ही है पीले पलाश का वृक्ष बहुत ही शुभ माना जाता है, सतना जिले में यह इकलौता वृक्ष है जो आज भी मौजूद है और जानकार लोग आज भी इस वृक्ष के पुष्पों को लेने के लिए मझगवां जाते हैं, और जो पुष्पा वृक्ष के आसपास गिरे होते हैं उन्हें लोग एकत्र कर अपने पास रख लेते हैं.

Tags: Astrology, Lord Shiva, Madhya pradesh news, Mp news, Satna news, Tree, Vastu tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें