सड़क किनारे ट्रक से भिड़े बाइक सवार..
रिपोर्ट – प्रदीप कश्यप/सतना.
सतना में हाईवे पर खड़ाएक ट्रक तीन लोगों की मौत का कारण बन गया. यह ट्रक कोठी चित्रकूट स्टेट हाईवे में आधी सड़क घेरकर खड़ा हुआ था, गुरुवार की रात दो अलग-अलग बाइक सवार इस खड़े ट्रक से भिड़ गए, इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय से जबलपुर रेफर कर दिया गया. इन घटनाओं में ट्रक ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है.
यह घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगवां भट्टा ग्राम के पास की है, जहां सतना से खामा खूजा ग्राम की ओर जा रहे, बाइक सवार अवधेश चौधरी और विवेक चौधरी खड़े ट्रक से भिड़ जाने से हादसे का शिकार हो गए. बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही दूसरा बाइक सवार राम प्रसाद कुशवाहा उम्र 35 वर्ष और उसका साथी रामनरेश बुनकर उम्र 45 वर्ष शादी केकार्ड बांटकर कोठी कस्बे से सतना की ओर आ रहे थे. ये दोनों भी सड़क किनारे खड़े उसी ट्रक का शिकार हो गए, ट्रक में भिड़ जाने से रामनरेश बुनकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रामप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक एकट्रक मझगवां भट्टा ग्राम के पास बनीमिल से निकलकर आया था और ड्राइवर ने इसे कोठी चित्रकूट स्टेट हाईवे की आधी सड़क को घेरकर खड़ा कर दिया, ट्रक को सड़क पर खड़ा कर ड्राइवरवहां से जा चुका था. ट्रक में चावल लोड होना बताया जा रहा है. चालक की लापरवाही से यह ट्रक तीन लोगों की मौत की वजह बन गया. बहरहाल पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर शव गृह में रखवा दिया है, और ट्रक मालिक और ड्राइवर की तलाश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh news, Satna news