हम सभी इंसानों की इंसानियत के किस्से अक्सर सुनते और देखते आए हैं, लेकिन जानवरों की इंसानियत का एक अजीबोगरीब किस्सा सीहोर (Sehore) में देखने को मिला है. जी हां, जिला पशु अस्पताल (District Animal Hospital) में जब एक बंदरिया (Female Monkey) अपने घायल बच्चे को लेकर पहुंची तो वहां मौजूद हर इंसान की आंखें नम हो गईं. हालांकि डॉक्टर्स (Doctors) ने जब उस बच्चे की जांच की तो वह मर चुका था.
दरअसल, सीहोर शहर की पुरानी जेल की दीवार के पास से बिजली की 11 केवी की लाइन गुजरती है. इस लाइन की जड़ से लगे पेड़ों के झुरमुट पर मस्ती कर रहे बंदरों के एक समूह के साथ एक हादसा हो गया. बंदर का एक बच्चा झूलती डाल से इस लाइन की चपेट में आया और तत्काल झुलस कर नीचे जमीन पर गिर गया. हालांकि तत्काल इस बच्चे की मां उसे घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद जिला चिकित्सालय में ले आई. इस बेजुबान ने गजब की संवेदना दिखाई और गोदी में भरे अपने बच्चे को लेकर जिला पशु चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर बैठकर कातर निगाहों से हर आने जाने वाले को अपनी मूक भाषा में कहती रही कि कोई इसका इलाज करो, इसके प्राण बचाओ. जबकि इस बीच बंदरिया हर पास आने वाले को गुस्सा भी दिखाती रही.
जिला पशु अस्पताल का स्टाफ भी बंदरिया की इस हरकत को देखकर अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाया. हालांकि जैसे-तैसे डॉक्टर्स ने इस बच्चे के शव का परीक्षण किया, लेकिन तब तक बंदरिया का बच्चा मर चुका है. इसके बाद फिर बंदरिया अपने मृत बच्चे को लेकर अपने समूह में चली गई और वहां मौजूद हर शख्स उसकी इस हरकत को निहार रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 05, 2019, 20:09 IST