सीहोर. BJP सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा- कार्तिकेय उस परिवार से है जिन्होंने एक पीढ़ि नहीं, दो पीढ़ि नहीं, बल्कि पूरा जीवन जनसेवा में समर्पित करने का संकल्प लिया है. सिंधिया यहां PSL के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे.
सिंधिया ने कहा- आज आदरणीय स्वर्गवासी प्रेम सुंदर जी की स्मृति में ये क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. और, आज वे दोनों जहां भी हों एक गर्व के दृष्टिकोण से अपने पोतों को स्वर्ग से देख रहे होंगे और आशीर्वाद प्रदान कर रहे होंगे कि जनसेवा के पथ पर चलकर मार्ग प्रशस्त करना और क्षेत्र का झंडा बुलंद रखना ये इस परिवार का सदैव संकल्प रहा है.
ऊर्जा दिख रही है कार्तिकेय में – सिंधिया
एक ऊर्जा देख रहा हूं इस नौजवान में. केवल नेतृत्व का नहीं, लेकिन, नेतृत्व करने की क्षमता के साथ सभी लोगों को एक साथ एक ही माला में पिरोकर एकता के साथ क्षेत्र की विकास की संभावनाओं को मैं देख रहा हूं. सदैव मैंने इनको कुर्ता-पायजामा में देखा है. आज पहली बार इनको जींस-टीशर्ट में देख रहा हूं. हम लोग भी ये पहनने के आदि हो जाते हैं. जो कार्यक्रम यहां आयोजित किया जा रहा है, उसमें मैं क्षमताओं को देख रहा हूं. जहां क्रिकेट आयोजित हो और मुझे न्यौता मिले वो क्रिकेट ही मुझे खींच कर ले जाता है.
देश को राष्ट्रवाद और क्रिकेट आपस में जोड़ता है
सिंधिया ने कहा- दो चीजें इस देश को जोड़ती हैं. एक राष्ट्रवाद की सोच, संकल्प और दूसरा क्रिकेट का प्रेम. और आज कार्तिकेय प्रशंसा के काबिल हैं, क्योंकि उन्होंने यहां करिश्मा करके दिखाया है. हर पंचायत में टीम को संगठित करके ये प्रतियोगिता आयोजित की.
मशहूर क्रिकेटर सबा करीम भी हुए शामिल
बीजेपी सांसद ने कहा जब कार्तिकेय ने मुझे भोपाल के एरोड्रम पर आमंत्रित किया तो मैंने उसी वक्त तय किया कि मैं आऊंगा, लेकिन अकेले नहीं आऊंगा. भारत के गौरव एक एसे खिलाड़ी सबा करीम को भी साथ लेकर आऊंगा आपका उत्साहवर्धन करने के लिए. उनकी तारीफ में सिंधिया ने कहा कि सबाकरीम ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 15 साल में डेब्यू किया. इस बात का मुझे गर्व है कि आज हमारे बीच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मौजूद हैं. हमारी उम्र एक ही है. इनकी अंदर ज्वाला थी क्रिकेट के लिए. 18 साल फर्स्ट क्लास खेला है. 7000 रन बनाए हैं. इन्होंने 22 शतक बनाए हैं. 56 का औसत है, नेशनल सिलेक्टर रहे हैं. टीवी कमेंटेटर हैं, बीसीसीआई के आदेशक रहे हैं. कुल मिलाकर सर्वश्रेष्ठ शख्सियत हैं.
यहां से तैयार कराऊंगा IPL के लिए खिलाड़ी
सांसद ने मंच से अधिकारियों को आदेश दिया- हर पंचायत में मैटिंग विकेट लगना चाहिए. भविष्य में टेनिस बॉल नहीं सीजन बॉल का इस्तेमाल होगा. हमारे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलेगा. हम इस स्टेडियम को भव्य बनाएंगे. मैं आपको बता दूं कि एमपीसीए के लोग आएंगे इस स्टेडियम को बनाने. यहां से IPL के लिए खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Shivraj Singh Chouhan, Cricket, Jyotiraditya Scindia