अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश कर रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान अब खुलकर सक्रिय हो गए हैं. वे अपने पिता की विधानसभा क्षेत्र में ना केवल कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं बल्कि सरकार के किए कामों को लेकर विधानसभा में भारी मतों से जिताने की अपील भी कर रहे हैं.
दरअसल, सीहोर जिले के नसरुल्लागंज आए कार्तिकेय ने अपने पिता के अंदाज में ही भाषण दिया और सीएम के उस बयान का समर्थन भी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश के सड़के अमेरिका से अच्छी हैं.
कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे कार्तिकेय चौहान का क्षेत्र की जनता ने गर्मजोशी के स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने 32 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई कर्मी बनाए जाने के प्रमाण पत्र वितरित किए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्तिकेय चौहान ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मध्यप्रदेश की सड़क अमेरिका की सड़क से सौ गुना बेहतर है. क्योंकि मैं अमेरिका जाता हूं और मैंने वहां की सड़कें देखी हैं.
इस दौरान कार्तिकेय कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 55 सालों से कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश की हालत बद से बदतर कर दी. लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा आई है, तब से प्रदेश को विकास की राह दी है और प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया.
कार्तिकेय ने अपने सीएम पिता के अंदाज में ही भाषण दिया
भोपाल गैस त्रासदी : तत्कालीन कलेक्टर और एसपी के ख़िलाफ बंद होगा केस
.
Tags: Bhopal news, Madhya pradesh news
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही