जिले के जावर थाने से पुलिस रिमांड के दौरान छह बदमाशों के भागने के मामले को जिले के पुलिस कप्तान राजेश चंदेल ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया, वहीं दो ड्यूटी होमगार्ड के किट जमा करा लिए गए हैं.
आपको बता दें कि गुरुवार तड़के जावर थाने के लॉकअप से छह शातिर बदमाश फरार हो गए थे. भील जाति के इन बदमाशों के खिलाफ लूट, चोरी और नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं. जावर में भी इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इन आरोपियों को दरअसल सीहोर से सटे देवास जिले की सोनकच्छ पुलिस ने पकड़ा था. इन पर 6 जिलो में चोरी और लूट के लगभग दो दर्जन केस पंजीबद्ध थे. जावर पुलिस इन्हें अपने थाना क्षेत्र की वारदातों की पूछताछ के लिए रिमांड पर लाई थी. बदमाशों के फरार होने की घटना के बाद सीहोर जिला पुलिस में हड़कंप मच गया.
बदमाशों के फरार होने के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं, उनमें जावर थाना टीआई अरविंद कुमरे, ड्यूटी सिपाही राजाराम और अनिल मालवीय शामिल हैं, जबकि ड्यूटी होमगार्ड सैनिक विक्रम सिंह और जय सिंह के किट जमा करवा लिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 02, 2018, 15:11 IST