होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP: सिवनी के राइस मिल में बड़ा हादसा, मलबे में दबे 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम

MP: सिवनी के राइस मिल में बड़ा हादसा, मलबे में दबे 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम

X
राइस

राइस मिल में हादसे के बाद रेस्क्यू करते हुए

Seoni News: एसपी सिवनी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एक मजदूर गोंविद बंजारा का श ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अजहर खान

सिवनी. सिवनी के बंडोल थाना अंतर्गत अलोनिया नारायणगंज स्थित लक्ष्मीनारायण राइस मिल में शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. हाल ही मे शुरू हुई इस राइस मिल में धान दराई के दौरान मिल के अंदर बनी एक दीवार अचानक गिर गई. जिसके मलबे और मशीन के नीचे दबने से 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अन्य मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई. दोनों मजदूर ग्राम बोरिया के रहने वाले थे, मृतक मजदूर का नाम गोविंद उम्र 32 साल और रामभरोसे 33 साल के रूप में हुई. घटना की सूचना पर बंडोल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर दोनों मजदूरों के शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है.

8 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
एसपी सिवनी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एक मजदूर गोंविद बंजारा का शव सुबह ही मलबे से निकाल लिया गया था. लेकिन दूसरे मजदूर राम भरोसे के शव को निकलने के लिए करीब 8 घंटे तक रेस्क्यू चलाया गया. पुलिस द्वारा पहले जेसीबी मशीन फिर एनडीआरएफ टीम की मदद से रेस्क्यू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद शाम के समय मलबे से मजदूर के शव को निकाला गया. मलबे से निकालने के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

मृतकों के परिवार को दी गई आर्थिक सहायता
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले ग्राम बोरिया के रहने वाले दोनों मजदूरों के परिवार जनों को जिला प्रशासन द्वारा संबल योजना के तहत 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर दी गई है और तात्कालीन रुप से 5-5 हजार रुपये की अंत्येष्टि सहायता राशि भी प्रदान की गई हैं.

Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, Madhya pradesh news, MP Government, MP Police, Seoni news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें