अजहर खान
सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी धंसौर और बरघाट तहसील के 21 गांवों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान हुआ है. किसानों की खेत में खड़ी गेहूं, चना, मसूर की फसल बर्बाद हो गयी है. किसानों के मुताबिक उनकी फसल पक कर तैयार हो गई थी. कुछ ही दिन में कटाई होनी थी, लेकिन कुदरत ने कहर टूटा. फसल बर्बाद होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं.
बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि ने केवलारी तहसील के ऊगली क्षेत्र के चिखली मलारी समेत 12 गांवों में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. खेत में खड़ी फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. इतना ही नहीं, इस क्षेत्र में कई कच्चे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. साथ ही, पक्षियों और मवेशियों को भी नुकसान पहुंचा है.
किसानों ने की मुआवजे की मांग
पीड़ित किसानों ने सभी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान का तत्काल सर्वे कराने की मांग की है. वो शासन-प्रशासन से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
सिवनी के कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने प्रभावित गांवों में क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व कृषि एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर फसल नुकसान का आकलन कर तत्काल जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
.
Tags: Crop Damage, Heavy rain, Mp news, Seoni news