रिपोर्ट: अजहर खान
सिवनी: जिला अस्पताल में सोमवार की देर शाम PICU वार्ड में भर्ती 14 बच्चों को एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ने की घटना सामने आई है. इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चों को तेज बुखार, उल्टी और दस्त आने लगे. बच्चों की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई. तत्काल इस बात की सूचना परिजनों के द्वारा अस्पताल के डॉक्टरों को दी गई.
घटना की जानकारी लगने पर जिला अस्पताल सिविल सर्जन और अन्य चाइल्ड स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्चों का इलाज किया जा रहा है. वहीं बच्चों के परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. उधर अस्पताल पहुंचे युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद पंजवानी ने भी जिला अस्पताल पर लापरवाही के कई गंभीर आरोप लगा कर मामले की जांच कराने की मांग की है.
नहीं दिए गए गलत इंजेक्शन
वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन विनोद नावकर ने लापरवाही की बात से इंकार किया है. सिविल सर्जन का कहना है कि बच्चों को गलत इंजेक्शन नहीं लगाया गया है. जिला अस्पताल के PICU वार्ड में भर्ती बीमार बच्चों को डॉक्टरों के मार्गदर्शन में ही सपोर्टिव मेडिसिन के तौर पर प्रति दिन की तरह एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया गया था. जिसमें कुछ बच्चों की इंजेक्शन लगाने के बाद तबियत बिगड़ी है. बहरहाल, इलाज के बाद अब सभी बच्चों की तबियत सामान्य है.
लेबोरेटरी भेजे जाएंगे सैंपल
साथ ही सिविल सर्जन का यह भी कहना है कि बच्चों को जिस बैच का इंजेक्शन लगाया गया है. उस बैच के इंजेक्शन को मौजूदा स्टॉक से फिलहाल अलग कर दिया गया है और इंजेक्शन के सैंपल की लेबोरेटरी में जांच कराई जाएगी. यदि जांच में कोई बात सामने आती है तो उसके अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी.
.
Tags: District Hospital, Mp news, Seoni news
कोचिंग की फीस भरने के लिए बेचनी पड़ी जमीन, छोटे गांव का लड़का काफी संघर्षों के बाद बना IPS
घर के बुजुर्गों के लिए हायर करना चाहते हैं नर्स, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से सेलेक्ट कर सकेंगे बेस्ट केयर टेकर
Ameesha Patel B'day: जब अमीषा पटेल ने ली ऐश्वर्या की जगह, आमिर खान ने दिलाया था रोल, मिस्टर परफेक्शनिस्ट कैसे हुए इंप्रेस?