सिवनी. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) में हिरण की फूर्ति का एक अद्भुत वीडियो सोशल (Seoni Deer Viral Video) मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल यह वीडियो कथित रूप से सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से सटे खबासा के पास कोहका तालाब के पास का होने का दावा किया जा रहा है. लेकिन इन दावों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो असल में इसी जगह का है या नहीं. स्थानीय जानकर इस वीडियो का खंडन कर रहे हैं. लेकिन खंडन करने वाले भी इस वीडियो को देख कर हैरान हैं. आपको बता दें यह वायरल वीडियो अचानक कैमरे में कैद होने की वजह से वाकई अद्भुत लग रहा है. वायरल वीडियो में एक हिरण ऐसी लंबी छलांग लगाता नजर आ रहा है कि मानो जैसे वह हवा में उड़ रहा हो.
इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स हैरान हो रहा है. इसलिए इस वीडियो की वास्तविकता का पता करने लोग इस वीडियो को और भी वायरल कर रहे हैं. वीडियो के साथ फिलहाल जो जानकारी भी वायरल हो रही है उसके अनुसार सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से लगे कोहका का यह वीडियो बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक हिरण तालाब में पानी पी रहा था. तभी हिरण ने अचानक कुछ इंसानों को अपने करीब देख दौड़ लगा दी.
हिरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हिरण ने इंसानों के सामने से दौड़ लगाते हुए एक ऐसी लंबी छलांग लगाई जिसे देख वीडियो बना रहे लोग भी हैरान हो गए. वही इसी दौरान हिरण का वीडियो बना रहे शख्स के कैमरे में अचानक यह अत्यंत अद्भुत नजारा कैद हो गया. कैमरे में कैद होने के बाद यह अद्भुत नजारा फिलहाल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और यह वायरल वीडियो काफी पसन्द भी किया जा रहा है.
हिरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इतनी ऊंची छलांग लगाता है कि एक ही बार में पूरी सड़क पार कर देता है. वीडियो पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा रेंज का बताया जा रहा है. pic.twitter.com/s0SJ7TW5TB
— chaturesh tiwari (@ChatureshMedia) January 18, 2022
हिरण की इतनी लंबी छलांग को देखकर शायद आप यकीन नहीं कर पाएंगे. मगर इस वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक हिरण तलाब की तरफ से आता है. सड़क के करीब पहुंचने से पहले ही वह उस पार जाने के लिए छलांग लगा देता है. कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो में हिरण हवा में करीब 10 फीट की ऊंचाई तक ऊपर जाता है और 30 फीट लंबी पूरी सड़क एक झटके में पार कर जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp news, Viral video