पुलिस ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
रिपोर्ट- अजहर खान
सिवनी. मध्यप्रदेश के सिवनी के छपारा थाना अंतर्गत खापा गांव में अचानक अपने मायके आकर एक 28 वर्षीय विवाहिता रामदुलारी काकोड़िया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शनिवार को महिला का शव घर के कमरे में साड़ी के बने फांसी के फंदे में झूलता पाया गया. महिला के आत्महत्या करने के बाद मामले से जुड़े कई गम्भीर पहलू सामने आ रहे है. लेकिन मौत के कारणो को लेकर संदेह बरकरार है. परिजनों ने महिला के आत्महत्या करने के पीछे की जो वजह बताई है वह बेहद ही गंभीर और हैरान करने वाली है.
दरअसल परिजनों का आरोप है कि सिवनी जिले के ही खिरखिरी गांव स्थित ससुराल के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति दिनेश चन्द्रवंशी ने गत दिवस महिला के साथ खेत में दुष्कर्म किया और घटना के बाद महिला ससुराल में किसी को बिना सूचना दिए अपने मायके खापा गांव आ गई. जब परिजनों ने महिला से आचानक मायके आने की वजह पूछी तो महिला ने उसके साथ हुई घटना के बारे में बता दिया. मायके पक्ष द्वारा ससुराल वालों को भी इस बात की जानकारी दी गई. फिर घर पर सबके सो जाने के बाद रात में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची छपारा पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
मामले में सिवनी एसपी रामजी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि विवाहिता की खुदकुशी के मामले में गहनता से जांच की जा रही है. मृतका के पति गोविंद और उसके मायके वालों के बयान दर्ज किया गया है. परिजन जिस व्यक्ति पर दुष्कर्म के आरोप लगा रहे है. उस व्यक्ति से मृतिका के अवैध संबंध होने जैसी बात भी सामने आ रही है. लेकिन यह जानकारी अभी पुख्ता नहीं हो पाई है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में जैसे तथ्य निकलकर सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल छपारा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
.
Tags: Crime News, Mp news, MP Police, Rape Case, Seoni news, Suicide Case