सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में अजीबो-गरीब वाकया हुआ. अक्सर गीदड़ों को डराने वाले बाघ ने उनके डर से रास्ता बदल लिया. गीदड़ शेर को आते ही धमकाने लगे. इस वजह से बाघ ने अपना रास्ता बदल लिया. किसी टूरिस्ट ने इस अद्भुत नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अपलोड होते ही यह वीडियो वायरल हो गया. यह घटना पेंच टाइगर रिजर्व के खबासा बफर क्षेत्र में शनिवार सुबह घटी.
पेंच टाइगर रिजर्व के इस वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि बाघ अपने रास्ते पर चला आ रहा है. इस बीच दो गीदड़ (इंडियन वोल्फ) उसे देख लेते हैं. जैसे ही बाघ उन्हें देखता है तो वह असहज हो जाता है. इधर, उसे देखकर गीदड़ चिल्लाना शुरू कर देते हैं. उनका शोर सुनकर बाघ अचानक पीछे लौट जाता है. हालांकि, बाघ एक बार फिर मुड़ता है, लेकन गीदड़ों की आक्रामकता देख वापस लौट जाता है.
टूरिस्ट हुए हैरान
वाइल्ड लाइफ का ये नजारा वहां खड़े टूरिस्ट जब देखते हैं तो हैरान रह जाते हैं. उन्होंने आज तक ऐसा नजारा नहीं देखा था जिसमें जानवर देख बाघ ने रास्ता बदल दिया हो. इस दृश्य को कुछ टूरिस्ट ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो को सैकड़ों लोग सोशल मीडिया पर देख रहे हैं और वायरल कर रहे हैं.
MP: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में अजीबो-गरीब वाकया हुआ. अक्सर गीदड़ों को डराने वाले बाघ ने उनके डर से रास्ता बदल लिया. गीदड़ बाघ को आते ही धमकाने लगे. इस वजह से बाघ ने अपना रास्ता बदल लिया. कैमरे में क़ैद होते ही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया pic.twitter.com/5miVwn7dkN
— Azhar Khan (@azhararhan) May 22, 2022
जंगल में होती हैं इस तरह की घटनाएं- एक्सपर्ट
इस मामले को लेकर वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट का कहना है कि इस टाइगर रिजर्व में यह नजारा पहली बार दिखाई दिया है. हालांकि, इस तरह की घटनाएं सामान्य हैं और जंगल में होती रहती हैं. कई मांसाहारी जानवर बाघ से सामना होने पर अपने बचाव की कोशिश करते हैं और अगर वे ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं तो बाघ अपने पीछे कदम हटा लेते हैं. दरअसल, गीदड़, भेड़िया और जंगली कुत्ते झुंड में रहते हैं. ऐसे में अगर बाघ या शेर अकेले होते हैं तो मुकाबला करने की बजाए जान बचाकर निकलना बेहतर समझते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp news, Seoni news