होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /बाघिन मां ने जंगल में छोड़ दिया अपना 6 माह का शावक! ग्रामीणों की पड़ी नजर, जानें माजरा

बाघिन मां ने जंगल में छोड़ दिया अपना 6 माह का शावक! ग्रामीणों की पड़ी नजर, जानें माजरा

X
कमजोर

कमजोर होने पर बाघिन मां ने छोड़ा शावक

Seoni News: प्राथमिक स्वास्थ परीक्षण के बाद शावक को कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की रेंज भेजा गया. जहां पर शावक का उपचार ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अजहर खान

सिवनी: वन विकास निगम के पांड्या छपारा रेंज अंतर्गत गोकलपुर गांव के नजदीक बाघिन मां से बिछड़ा हुआ करीब 6 माह का एक शावक ग्रामीणों को नजर आया. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी.सूचना पर वन अमला फौरन मौके पर पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम ने रेस्क्यू कर शावक को पकड़ लिया. शावक को पकड़ने के बाद कान्हा टाइगर रिजर्व भिजवाया गया है. फिलहाल शावक को कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की रेंज स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा और अब शावक की वहीं पर परवरिश की जाएगी.

वन विकास निगम की संभागीय प्रबंधक भारती ठाकरे ने बताया कि गत दिवस सिवनी के वन विकास निगम के पांड्या छपारा रेंज के गोकलपुर गांव के नजदीक करीब 6 माह का एक शावक नजर आने की सूचना मिली थी. उसके पास पहुंचने पर देखा गया कि शावक के पास एक बकरी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और शावक बहुत कमजोर नजर आ रहा था. रात भर शावक पर वन विभाग की टीम द्वारा निगरानी रखी गई. लेकिन जब शावक को लेने के लिए उसकी बाघिन मां नहीं आई. तो शावक कमजोर होने की वजह से सही तरह से चल भी नहीं पा रहा था.

हालातों को देखते हुए अनुमान लगाया गया कि शावक के कमजोर होने की वजह से उसकी मां ने उसे जंगल में छोड़ दिया होगा. इसी बीच शावक के स्वास्थ की स्थिति को देखते हुए विभागीय अनुमति लेकर रेस्क्यू कर शावक को पकड़ा गया.

प्राथमिक स्वास्थ परीक्षण के बाद शावक को कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की रेंज भेजा गया. जहां पर शावक का उपचार किया जा रहा है. पेंच टाइगर रिजर्व के पशुचिकित्स डॉ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि शावक भूखा था जिसके कारण वह कमजोर हो गया था. फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद शावक पहले से बेहतर है और अब शावक को कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की रेंज में रख कर ही उसकी परवरिश की जाएगी.

Tags: Forest department, Kanha Tiger Reserve, Mp news, Seoni news, Tiger reserve news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें