मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल टाइगर रिज़र्व की विश्व प्रसिद्ध कालर वाली बाघिन सर्वाधिक शावकों को जन्म देने के बाद अब खुल कर शावकों के साथ पार्क में घूमती नजर आ रही है. बाघिन द्वारा तीन महीने पहले चार शावकों को जन्म देने की पार्क प्रबन्धन ने पुष्टि की थी.
बनाया है. आज सुबह सफारी के दौरान बाघिन अपने तीन शावकों के साथ पहली बार बेख़ौफ़ घूमती नजर आई.
इस लम्हे को एक गाइड ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. गौरतलब है की बाघिन ने तीन महीने पहले चार शावकों को जन्म दिया था. शावकों को अपनी मांद में छिपा कर रखा था.
अब बाघिन शावकों को खुल कर टाइगर रिजर्व में घुमाती नजर आ रही है. लेकिन बाघिन के साथ तीन ही शावक नजर आ रहे है. एक शावक बाघिन के साथ नजर नहीं आ रहा है.
शावक लापता बताया जा रहा है. शावक के लापता होने के बाद पार्क प्रबन्धन इस बात का अंदाजा लगा रहा है कि शावक कमजोर होने की वजह से ज्यादा जी नहीं पाया हो या फिर किसी अन्य कारण से शावक की मौत हो गई हो. हालांकि इस बात की अधिकारियों ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 09, 2017, 21:10 IST