लोकसभा चुनाव की तिथि करीब आते ही बीजेपी में नेताओं के बगावती सुर तेज होने लगे हैं. मध्य प्रदेश के शहडोल से मौजूदा सांसद ज्ञान सिंह का टिकट कटने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार, बीजेपी की उम्मीदवार हिमाद्रि सिंह उन्हें मनाने भी पहुंची थीं, इसके बावजूद वह नाराज ही बताए जा रहे हैं.
दरअसल, शहडोल से इस बार बीजेपी ने ज्ञान सिंह का टिकट काटकर हिमाद्रि सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. हिमाद्रि सिंह ऐन वक्त पर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं हैं. वह कांग्रेस की तेज तर्रार आदिवासी नेता मानी जाती हैं.
ज्ञान सिंह शहडोल से चार बार सांसद रहे हैं. और एक बार विधायक भी रहे हैं. इस दौरान वह शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे. वह 2016 में शहडोल लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव जीतकर सांसद बने थे. हालांकि, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उनका निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने कोर्ट में फर्जी जाति प्रमाण पत्र दाखिल किया था.
उधर, मुरैना से मौजूदा सांसद अनूप मिश्र का भी टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह मुरैना से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को टिकट दिया गया है. इससे पहले तोमर ग्वालियर से सांसद थे. बताया जा रहा है कि अनूप मिश्रा भी कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 26, 2019, 19:58 IST