Shahdol News: शहडोल में एक युवक प्रेमिका से परेशान होकर पुलिस की शरण में गया है. उसकी शिकायत से पुलिस भी उलझन में है. (Photo-News18)
शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां लिव-इन रिलेशन में रह रही एक प्रेमिका युवक को कुंवारा ही रखना चाहती है. वह न खुद युवक से शादी कर रही है और न ही किसी ओर से करने दे रही है. इस बात से परेशान युवक ने अब पुलिस की शरण ली है. उसकी बात सुनकर पुलिस भी पशोपेश में है. उसे भी नहीं सूझ रहा कि इस मामले में आखिर कार्रवाई क्या की जाए. उसने असंगेय अपराध का मामला दर्ज कर युवक को थाने से रवाना कर दिया. अब युवक कार्रवाई का इंतजार कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक, शहडोल जिले के ब्यौहारी थाने का है. थाने के अंतर्गत आने वाले चकरवाह गांव का रहने वाला 22 साल का युवक बीते दिनों थाने पहुंचा. उसने जब पुलिस को शिकायत की तो पुलिस का माथा भी घूम गया. उसने पुलिस को अपनी प्रेम कहानी बताई. उसने बताया कि उसका एक युवती से पिछले चार साल से अफेयर चल रहा है. वह युवती भी इसी थाना इलाके में रहती है. दोनों किराए के घर में लिव इन में रहते हैं. युवती उसके साथ पत्नी की तरह रहती है. वह अपने घर भी आती जाती रहती है.
पुलिस को सुनाई आपबीती
युवक के मुताबिक, ‘मैं उससे पिछले काफी समय से कह रहा हूं कि वह सामाजिक रीति-रिवाज से मुझसे शादी कर ले. लेकिन, वह हमेशा तालमटोल करती रहती है. जब साल वर्ष बाद भी वह मुझसे शादी करने को राजी नहीं है. मेरे परिवार वालों ने मेरा विवाह किसी दूसरी युवती से तय कर दिया. शादी की सारी तैयारियां भी दोनों पक्षों ने पूरी कर लीं. लेकिन, लेकिन शादी के सप्ताह भर पहले मेरी प्रेमिका इस विवाह में बाधक बन गई और मेरी शादी टूट गई.’
कुछ समझ नहीं पा रहा युवक
पुलिस के मुताबिक, युवक का कहना है कि शादी टूटने से उनका काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. इसकी वजह से लड़की वालों को भी रुपये देने पड़ रहे हैं. दूसरी ओर मेरी प्रेमिका अब भी उससे शादी करने को तैयार नहीं है. युवक का कहना है कि पता नही वह मुझे कुंवारा क्यों रखना चाह रही है. बहरहाल, युवक की शिकायत को ब्योहारी थाना पुलिस ने असंगेय अपराध के रूप में दर्ज किया है.
.
Tags: Mp news, Shahdol News