होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Positive Story: छापा मारने जा रही थी पुलिस, नाले में गाय देख रुक गए जवान, 2 घंटे किया रेस्क्यू..

Positive Story: छापा मारने जा रही थी पुलिस, नाले में गाय देख रुक गए जवान, 2 घंटे किया रेस्क्यू..

shahdol news: गोहपारू पुलिस बुढ़ार छापामार कार्रवाई के लिए निकली थी. तभी शहडोल शहर में पहुंचते नाली में फंसी गाय को देख बचाने में जुटी.

shahdol news: गोहपारू पुलिस बुढ़ार छापामार कार्रवाई के लिए निकली थी. तभी शहडोल शहर में पहुंचते नाली में फंसी गाय को देख बचाने में जुटी.

Positive news. शहडोल में छापेमार कार्रवाई करने जा रही पुलिस ने बेजुवान की मदद की. पुलिस की टीम रात के वक्त छापामार कार् ...अधिक पढ़ें

शहडोल. शहडोल में पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. हमेशा कड़क स्वभाव में दिखाई देने वाली पुलिस ने कुछ ऐसा किया कि लोग तारीफ करने से रुक नहीं रहे. शहडोल जिले में पुलिस छापामार कार्रवाई को अंजाम देने जा रही थी. तभी रास्ते में एक गाय कुएं में गिरी दिखी. पुलिस वालों ने रुककर  गाय की जान बचाई.

शहडोल में पुलिस आधी रात को कहीं छापा मारने जा रही थी. इसी बीच पुलिस जवानों को सड़क किनारे नाले में एक गाय गिरी दिखाई दी. जवानों ने तत्काल अपनी गाड़ी रोक दी और नाली में फंसी गाय को बचाने में जुट गए. यह घटना शहडोल शहर की है जहां गोहपारू पुलिस बुढ़ार छापामार कार्रवाई के लिए निकली थी. तभी शहडोल शहर के भीतर पुहंचते ही पुलिस को पुलिस लाइन के पास एक गाय नाली में फंसी दिखी. थाना प्रभारी सुभाष दुबे के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने रेस्क्यू कर गाय को सुरक्षित नाली से निकाला.

दो घंटे से ज्यादा की मशक्कत
आधी रात में शहडोल शहर में पुलिस के जवान गाय का रेस्क्यू करने में लगे हुए थे. इसमें तकरीबन 2 घंटे का समय लगा. इस दौरान पुलिस के जवान खुद नाली में उतरकर गाय को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. रात होने के कारण उन्हें आस-पास के लोगों की मदद भी नहीं मिल पा रही थी. इसी वजह से पुलिस को गाय को बचाने में काफी समय लगा. हालांकि गाय सुरक्षित अवस्था में बाहर निकाल ली गई है.

नगर पालिका की लापरवाही से नाली में फंसी गाय
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी के निर्देशन में गोहपारू पुलिस बुढार कबाड़ के ठीहे में छापा मारने जा रही थी. इसकी सूचना किसी को नहीं थी. गोहपारू पुलिस के जवानों ने पहले गाय को सुरक्षित निकाला इसके बाद वो बुढार के लिए रवाना हुए. गाय नगर पालिका की नाली में गिरी हुई थी. नगर पालिका ने नाली खुदवाने के बाद उसे बंद नहीं करवाया था. इस घटना की जानकारी नगरीय प्रशासन के अधिकारियों को भी दे दी गई है.

Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, MP Police, Positive News, Positive Story, Shahdol News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें