होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, आरक्षक की मौत, चालक की हालत गंभीर

आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, आरक्षक की मौत, चालक की हालत गंभीर

हादसे में एक आरक्षक को अपनी जान गंवानी पड़ी तो वहीं थाना प्रभारी सहित 3 लोग घायल है. जानकारी के मुताबिक शाजापुर के आगरा ...अधिक पढ़ें

शाजापुर : अपहरण के एक मामले में नाबालिग युवती की तलाश में निकली पुलिस टीम सड़क हादसे का शिकार हो गई, इस हादसे में एक आरक्षक को अपनी जान गंवानी पड़ी तो वहीं थाना प्रभारी सहित 3 लोग घायल है. जानकारी के मुताबिक शाजापुर के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर आज सुबह राजगढ़ जिले की मलावर थाने की पुलिस टीम की कार आगे चल रहे कंटेनर ट्रक से पीछे से जा टकरायी.

मक्सी टोल टैक्स के पास में हुए इस भीषण सड़क हादसे कार में सवार आरक्षक सुनील भिलाला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मलावर थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ठाकुर, ड्राइवर मनीष सहित तीन लोग घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही मक्सी पुलिस और हाईवे एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे और घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां ड्राइवर मनीष और थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ठाकुर को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया जहां इनका उपचार जारी है ड्राइवर मनीष की हालत गंभीर बताई जा रही है.

तेज रफ्तार और ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा :
मलावर थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ठाकुर निजी वाहन इंडिका कार से पुलिस जवानो के साथ इंदौर के लिए निकले थे इस कार को मनीष नामक ड्राइवर चला रहा था इसी दौरान टोल टैक्स के नजदीक कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे तेज रफ्तार पुलिस टीम की कार कंटेनर ट्रक में पीछे से जा भिड़ी हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

अपहत युवती की तलाश में गयी थी पुलिस टीम:
पचोर थाना प्रभारी डीपी लोहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़ जिले के मलावर थाने में नाबालिग युवती के अपहरण के मामले में अपराध क्रमांक 39/23 के तहत धारा 363 का प्रकरण दर्ज था इसी मामले में सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ युवती की तलाश में इंदौर की ओर जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए .

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें