होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Shajapur News : इंदौर हादसे के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन, कलेक्टर ने तीन प्राचीन बावड़ियों का किया निरीक्षण

Shajapur News : इंदौर हादसे के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन, कलेक्टर ने तीन प्राचीन बावड़ियों का किया निरीक्षण

X
निरीक्षण

निरीक्षण करते कलेक्टर दिनेश जैन

इंदौर में रामनवमी पर स्नेह नगर में हुए मंदिर हादसे के बाद शाजापुर जिला प्रशासन भी हरकत में आया है.जिसके मद्देनजर शाजाप ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : मोहित राठौर

शाजापुर . इंदौर में रामनवमी पर स्नेह नगर में हुए मंदिर हादसे के बाद शाजापुर जिला प्रशासन भी हरकत में आया है.जिसके मद्देनजर शाजापुर की तीन प्राचीन बावड़ियों के सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया गया .शनिवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के साथ नगरपालिका के अधिकारियों ने राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर में स्थित दो बावड़ियों का निरीक्षण किया.साथ ही मुर्तजा अली बाबा की दरगाह और माता मंदिर पागल में बनी एक-एक बावड़ी के सुरक्षा मानकों की जांच की गई.

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक बावड़ी तो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. जो लोगों के लिए खतरा बनी हुई है.जिसको लेकर कलेक्टर ने पालिका के अधिकारियों को मरम्मत कराने के निर्देश दिया है .इतना ही नहीं मुर्तजा अली बाबा की दरगाह पर बनी बावड़ी के किनारे कमरानुमा निर्माण कार्य को देखकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम भड़क गए और उन्होंने ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि आखिर क्यों बावड़ी के ऊपर निर्माण कार्य किया गया.

अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर ने तीनों बावड़ियों को लेकरनगर पालिका और पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए हैं इनकी सुरक्षा के लिए जल्द ही बावड़ियों के चारों ओर रेलिंग बनाई जाएं और ऐसे इंतजामकिए जाएं जिससे वहां कोई न पहुंच पाए.आपको बता दें कि शाजापुर जिले में 50 से अधिक कुंए,बावडियां और बोरवेल सार्वजनिक स्थान पर होने से लोगों के लिए खतरा बने हुए है.इंदौर की घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन को समय रहते ऐसे स्थानों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना चाहता है .गौरतलब है कि बीते वर्ष बारिश के दिनों में पानी में डूबने से 8 बच्चों की मौतें जिले में हुई थी.जिनमें सबसे ज्यादा अवैध उत्खनन के दौरान हुए गड्ढे जानलेवा साबित हुए थे ‌.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें