जिला रोजगार कार्यालय शाजापुर
रिपोर्ट: मोहित राठौर
शाजापुर. शासकीय नौकरी में जीवित रोजगार पंजीयन अनिवार्य होने के बाद अब बेरोजगार रजिस्ट्रेशन करवाने लगे हैं.पहले ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान रोजगार कार्यालय में जाकर पंजीयन करवा लेते थे लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद उसे दोबारा से रिन्यूअल नहीं कराते थे. नियम बदलने पर अब एक बार फिर से युवाओं द्वारा आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं जा रहे हैं. अब सभी शासकीय भर्तियों में जीवित रोजगार पंजीयन अनिवार्य है. इसलिए ऑनलाइन रोजगार पंजीयन तत्काल कराएं. पोर्टल पर पंजीयन करवाने वालों की भीड़ लग गई है. रोजगार कार्यालय में बड़ी संख्या में युवा रजिस्ट्रेशन के लिए आ रहे हैं लेकिन पोर्टल न चलने पर उन्हें परेशान होना पड़ रहा है.
प्रदेश सरकार द्वारा निकाली जाने वाली शासकीय विभाग की भर्तियों में पहले देशभर से लोग फॉर्म जमा करवा देते थे. इसके चलते प्रदेश के युवाओं का नंबर बहुत मुश्किल से आता था. इसी परेशानी को हल करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की सभी शासकीय विभागों की नौकरी की भर्तियों के लिए रोजगार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है जिससे प्रदेश के युवाओं को मौका मिलेगा.
जिले में 27 हजार रजिस्ट्रेशन
जिला रोजगार कार्यालय के अनुसार पूर्व में जिले में करीब 27 हजार जीवित पंजीयन दर्ज हैं. हालांकि ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद ये आंकड़ा कहां तक पहुंचा अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है. अधिकारियों की मानें तो पूर्व में हजारों लोगों ने पंजीयन कराया, लेकिन बाद में इसका नवीनीकरण नहीं कराया. ऐसे में पोर्टल के पहले जिले में 27 हजार जीवित रजिस्ट्रेशन दर्ज होने की जानकारी है.
इनका कहना
जिला रोजगार अधिकारी जितेंद्र निंगवाल ने बताया है कि रोजगार पंजीयन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर लोड बढ़ने से गति धीमी हो गई है.इस कारण पंजीयन में परेशानी आ रही है.भोपाल पत्र लिखा है और फोन पर भी सूचना दी है. प्रदेश स्तर से समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं.
.
Tags: Government jobs
अल्लू अर्जुन से यश तक, इन 8 एक्टर्स के लिए बजती हैं तालियां, साउथ सुपरस्टार्स की पहली मूवी जानते हैं आप?
जब कमल हासन ने आमिर खान पर साधा निशाना, सत्य मेव जयते को लेकर कद दी बड़ी बात, बोले- 'मैं शो करने से ज्यादा...'
IPL Final: स्टेट टीम में हुई बेइज्जती, फिर बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट छीना, अब दिया मुंहतोड़ जवाब