होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Shajapur News: यातायात नियम तोड़ा तो घर पहुंचेगा चालान, जानिए ट्रैफिक की नई व्यवस्था

Shajapur News: यातायात नियम तोड़ा तो घर पहुंचेगा चालान, जानिए ट्रैफिक की नई व्यवस्था

शाजापुर की यातायात व्यवस्था भी महानगरों की तर्ज पर अब हाईटेक हो गई है. यहां नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के घर अब वाहन क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: मोहित राठौर

शाजापुर: इंदौर और उज्जैन की तर्ज पर अब शाजापुर में भी यदि कोई यातायात नियम तोड़ेगा तो तीसरी नजर से बच नहीं पाएगा. इतना ही नहीं, ट्रैफिक के नियम तोड़ने वाले वाहनों का चालान सीधे उनके घर पर पहुंच जाएगा. सीसीटीवी कैमरे की मदद से ई-चालान की शुरुआत यहां भी हो गई है. यातायात प्रभारी सूबेदार सतेंद्र राजपूत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं एसपी जगदीश डावर के निर्देशन में शाजापुर में सीसीटीवी के माध्यम से अब यातायात नियम तोड़ने वालों पर चालान की कार्रवाई हो रही है.

यातायात प्रभारी ने बताया कि यूं तो यातायात पुलिस 2022 से ही ई-चालान की कार्रवाई कर यहां कर रही है, लेकिन द्वितीय चरण में अब पुलिस दूरसंचार मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थापित कैमरों की मदद से कार्रवाई होगी. शहर में यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले, दोपहिया चलाते समय हेलमेट धारण नहीं करने वाले, दोपहिया पर तीन सवारी बैठाने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले, रेड सिग्नल जंप करने वाले एवं गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

7 दिनों में जमा करना होगा चालान
राजपूत ने बताया कि नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए फोटो सहित नोटिस सीधे डाक के माध्यम से उनके घर भेजे जाएंगे. इस चालान को 7 दिनों के भीतर थाना यातायात शाजापुर में उपस्थित होकर भरना होगा. यदि किसी वाहन चालक द्वारा नोटिस प्राप्त करने के उपरांत भी चालान जमा नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए चालान को वर्चुअल कोर्ट में अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा.

Tags: E Challan, Mp news, Traffic rules

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें