होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP News: पारा 6 डिग्री और ठिठुरना मजबूरी, क्योंकि रैन बसेरे में ताले और अस्पताल में कंबल के लाले!

MP News: पारा 6 डिग्री और ठिठुरना मजबूरी, क्योंकि रैन बसेरे में ताले और अस्पताल में कंबल के लाले!

खाली पड़े रैन बसेरे की तस्वीर. दूसरी तस्वीर में अस्पताल के बाहर किराये पर दिए जा रहे रजाई कंबल.

खाली पड़े रैन बसेरे की तस्वीर. दूसरी तस्वीर में अस्पताल के बाहर किराये पर दिए जा रहे रजाई कंबल.

Shajapur News : सड़कों पर सर्दी की रातों में ठिठुरते हुए लोगों से पूछिए कि प्रशासन ने इंतजाम किया है, रैन बसेरे में क्य ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट/मोहित राठौर

शाजापुर. शीतलहर, कड़ाके की सर्दी, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के करीब और रैन बसेरा खाली! सरकारी इंतजामों के बीच कुछ लोगों के लिए ठंड बेहद मुश्किल का वक्त साबित हो रही है. आलम यह है कि कड़कड़ाती सर्दी में कई लोग खुले में रात बिताने को मजबूर हैं तो वहीं नगरपालिका का सर्वसुविधा युक्त रैन बसेरा खाली पड़ा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ज्यादातर लोगों को इस रैन बसेरे के बारे में जानकारी ही नहीं है. बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर खुले में ही रात बिताते हुए कई लोग दिख रहे हैं.

पालिका के रैन बसेरे में लगभग एक दर्जन लोगों के रुकने की व्यवस्था है लेकिन न्यूज़ 18 लोकल की टीम जब यहां पहुंची तो इक्का-दुक्का लोग ही यहां सोते हुए मिले जबकि अधिकांश पलंग खाली थे. दूसरी तरफ शहर में कई बेघर लोग खुले आसमान के नीचे सर्द रातें बिता रहे हैं. रैन बसेरा प्रबंधन की यह लापरवाही भी दिखी कि भवन के कई कमरों में तो ताले लटके थे.

अस्पताल में भी ठिठुर रहे मरीज व तीमारदार

पारा लगातार नीचे की ओर जा रहा है और ऐसे में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती मरीजों के लिए कंबल तक की व्यवस्था नहीं है. पुरुष और महिला दोनों वार्डों में मरीजों व उनके परिजनों के लिए कंबल तक न होने की शिकायतें हैं जबकि जिम्मेदार कह रहे हैं कि कंबल पर्याप्त मात्रा में हैं. अस्पताल परिसर के पास कई गुमठियों और दुकानों पर किराए के रजाई, कंबल मिल रहे हैं. इलाज करवा रहे लोगों की मजबूरी है कि वो 30 से 50 रुपये हर रात खर्च कर किराए से कंबल और रजाई गादी ले रहे हैं.

अस्पताल में मरीजों को कंबल न दिए जाने को लेकर सिविल सर्जन से सवाल किया गया तो डॉक्टर बीएस मैना ने कहा अस्पताल प्रबंधन के पास पर्याप्त भंडार है. जिस मरीज को भी जरूरत हो, वह यहां से कंबल ले सकता है.

Tags: Mp news, Winter at peak

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें