होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /ऐसे चल रहा है स्वच्छता अभियान : पहले कचरा फैलाया, फिर नेताजी ने झाड़ू लगाकर फोटो खिंचवाई, देखें ये वायरल वीडियो

ऐसे चल रहा है स्वच्छता अभियान : पहले कचरा फैलाया, फिर नेताजी ने झाड़ू लगाकर फोटो खिंचवाई, देखें ये वायरल वीडियो

श्योपुर में बीजेपी नेता के इस सफाई अभियान में नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे

श्योपुर में बीजेपी नेता के इस सफाई अभियान में नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे

BJP Cleanliness Campaign. सफाई अभियान चलाने वाली बीजेपी पार्टी के नेता का नकली सफाई अभियान चलाकर फोटो खिंचवाने का वीडिय ...अधिक पढ़ें

श्योपुर. सफाई अभियान के नाम पर बीजेपी नेताओं की कचरा पॉलिटिक्स का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पहले नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी खड़े रहकर सफाई कर्मियों से पटेल चौक की सड़क पर कचरा डलवाते हैं. इसके कुछ ही देर बाद वहां बीजेपी नेता पहुंचते हैं और झाडू लगाकर फोटो खिंचवाने लग जाते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर श्योपुर  का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि, सफाई अभियान गंदगी वाली जगह पर चलाना चाहिए या फिर कचरा फिंकवा कर फोटो सेल्फी और वाहवाही लूटने के लिए. मामला श्योपुर के पटेल चौक का है. जहां 1 नवंबर को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर बीजेपी नेताओं ने सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के लिए सफाई अभियान चलाया. सफाई अभियान में पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया, कैलाश नारायण गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष रेनू सुजीत गर्ग सहित बीजेपी के जिले के कई आला नेता मौजूद रहे.

ऐसे हुई सफाई
शर्मनाक बात यह रही कि अभियान से पहले नगर पालिका के हेल्थ ऑफिसर से लेकर दूसरे अधिकारी और कर्मचारी पटेल चौक पर आए. उन्होंने सफाई कर्मियों से साफ-सुथरी सड़क पर कचरा फैलवाया, इसके बाद वहां झाडू लगाने की औपचारिकता पूरी कर सेल्फी लेकर इस अभियान की खानापूर्ति की.

ये भी पढ़ें-Shocking : बीमा राशि हड़पने के लिए 7 माह की गर्भवती पत्नी की नदी में डुबाकर हत्या, पति को आजीवन कारावास

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस पूरे मामले का किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी कचरा फैलाते हुए और बीजेपी के नेता झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं. अब इसे लेकर कांग्रेसी ही नहीं बल्कि आम लोग भी भाजपाइयों पर कचरा पॉलिटिक्स करने के आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल सिंह चौहान का कहना है सफाई अभियान के नाम पर बीजेपी वाहवाही लूटती रही है. उन्हीं के नेता पहले नगर पालिका के कर्मचारियों से कहकर कचरा फिकवाते हैं. फिर वहां औपचारिकता करने के लिए भाजपाई झाडू लगाते हैं. यह वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि झाड़ू लगाने वाले बीजेपी के आला नेता हैं, इस कृत्य से उनकी मानसिकता साफ तौर पर जाहिर हो रही है. कांग्रेस इस कार्य की निंदा करती है.

बीजेपी ने दी सफाई
इस बारे में बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट का कहना है बीजेपी नेताओं को वहां कचरा फैलाने की कोई सूचना नहीं थी. इस सफाई अभियान में मुझे भी बुलाया गया था, लेकिन मैं किसी वजह से नहीं जा सका, नगरपालिका के कर्मचारियों का यह कृत्य ठीक नहीं है, मंत्रियों से बात करके संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करूंगा.
" isDesktop="true" id="4841909" >

अब नगरपालिका के सीएमओ मीडिया के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं. नगरपालिका के हेल्थ ऑफिसर सत्यभानू जाटव का कहना है वहां कर्मचारियों ने पहले सफाई कर दी थी. बाद में जानकारी मिली कि पटेल चौक पर 10 मिनट का औपचारिक सफाई अभियान चलाना है, हम वहां से निकल आए थे. इसके बाद कर्मचारियों ने डर के मारे वहां पर कचरा फेंक दिया. हमने उन 3 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है.

नेताजी खुद भी थे मौजूद
जो नेता सफाई अभियान में शामिल हुए वह फोन पर खुद को शहर से बाहर होना बता रहे हैं. हेल्थ ऑफिसर भानु ने तीन सफाई कर्मियों को नोटिस की बात तो कही है लेकिन, वह शायद भूल गए हैं कि, जिस समय सफाईकर्मी कचरा फैला रहे हैं उस समय वह भी मौके पर मौजूद थे. अब देखना होगा कि नगरपालिका के इन अधिकारी कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई होती है और बीजेपी का वरिष्ठ नेतृत्व इस पर क्या एक्शन लेता है.

Tags: BJP MP, BJP MP politics, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Sheopur news, Viral video news, Viral Video on Social Media

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें