होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /कौन है वो शाशा, जिसकी सलामती के लिए कूनो के लोग कर रहे हैं भजन-कीर्तन

कौन है वो शाशा, जिसकी सलामती के लिए कूनो के लोग कर रहे हैं भजन-कीर्तन

कराहल कस्बे में लोगों ने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में मादा चीता की तस्वीर रखकर उसके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भजन कीर्तन किए.

कराहल कस्बे में लोगों ने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में मादा चीता की तस्वीर रखकर उसके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भजन कीर्तन किए.

unique animal love. श्योपुर के कूनों में अफ्रीका से आई मादा चीता शाशा पिछले कुछ दिनों से डिहाइड्रेशन से जूझ रही है. उसक ...अधिक पढ़ें

श्योपुर. श्योपुर जिले में पशु प्रेम की अनोखी मिसाल देखने को मिली है. यहां लोग चीता के अच्छे स्वास्थ्य होने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. इसके लिए लोगों ने भजन-कीर्तन के साथ प्रार्थना शुरू कर दी है. लोग चीते की फोटो लेकर ढोलक, पेटी के साथ भजन-कीर्तन कर रहे हैं. चीता कुछ दिनों से बीमार है इसलिए उसे अभी भी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से आई मादा चीता शाशा बीमार है. वो किडनी में इन्फेक्शन के कारण डिहाईड्रेशन की समस्या से जूझ रही है. हालांकि अब शाशा की तबियत में लगातार सुधार है लेकिन, उसे अभी भी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. कराहल कस्बे के लोगों ने चीता के स्वस्थ होने की कामना के लिए प्रसिद्ध मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर भजन कीर्तन के साथ प्रार्थना शुरू कर दी है.

चीता के स्वास्थ्य सुधार के लिए भजन-कीर्तन
भोपाल वन विहार के विशेषज्ञ अभी भी कूनों में रहकर इस चीता पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही कराहल के लोग प्रसिद्ध मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर मादा चीता शाशा की फोटो लेकर ढोलक, पेटी के साथ भजन-कीर्तन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कमलनाथ और जीतू पटवारी में ठनी, दिग्गजों की दिल्ली में जबरदस्त लॉबिंग

मादा चीता को ऑब्जर्वेशन में रखा गया
शाशा के स्वस्थ होने की प्रार्थना भगवान हनुमान से की जा रही है. लोगों का मानना है चीता के स्वस्थ होने के लिए दवा के साथ-साथ दुआ की भी जरूरत है. चीता न सिर्फ इलाके की शान और पहचान है बल्कि, इलाके को विकास और रोजगार भी दिलाएंगे. इनके लिए दवा का काम डॉक्टर कर रहे हैं, हम दुआ मांग रहे हैं. कूनो डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है मादा चीता की तबियत में लगातार सुधार हो रहा है. अब वह और सभी आठों चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं. भोपाल वन विहार की टीम अभी यहीं मौजूद हैं. यही टीम शाशा चीता पर नजर रख रही है. अभी उसे अन्य चीजों से अलग ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

Tags: Asiatic Cheetah, Leopard, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Positive News, Positive Story, Sheopur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें