होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /35 गांवों के किसानों का धरना, भाजपा को दी चेतावनी

35 गांवों के किसानों का धरना, भाजपा को दी चेतावनी

नहर की मांग को लेकर श्योपुर में धरने पर बैठे किसान.

नहर की मांग को लेकर श्योपुर में धरने पर बैठे किसान.

मध्यप्रदेश के श्योपुर में नहर की मांग पूरी ना होने से नाराज 35 गांव के किसानों का धरना रविवार को दूसरे दिन भी जारी है. ...अधिक पढ़ें

    मध्यप्रदेश के श्योपुर में नहर की मांग पूरी ना होने से नाराज 35 गांव के किसानों का धरना रविवार को दूसरे दिन भी जारी है. इसी दौरान बीच बीजेपी के विधायक दुर्गालाल विजय किसानों के बीच उन्हें समझाने पहुंचे. धरना स्थल पर किसानों ने बीजेपी विधायक को जमकर खरी खोटी सुनाई. इतना ही नहीं किसानों के साथ साथ कांग्रेस नेता ने भी विधायक के विरोध करते हुए जमकर सुनाई जिस वजह से विधायक को वापस लौटना पड़ा.

    लम्बे समय से नहर की मांग उठा रहे श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के 35 गावों के किसान 'नहर नहीं तो वोट नहीं' का नारा लेकर शहर के पटेल चौक पर शनिवार से धरने पर हैं. किसानों को आर-पार की लड़ाई के मन को देख राजनीति करने बाले बीजेपी कांग्रेस और बसपा समेत निर्दली नेता भी किसानों के साथ धरने पर पहुंचकर किसानों को हमदर्दी दिखाने पहुंचे. लेकिन चुनावी वादा पूरा ना कर पाने की वजह से बीजेपी विधायक दुर्गालाल विजय किसानों के टारगेट पर रहे.

    कुर्सी छिन जाने के डर से विधायक दुर्गालाल विजय रविवार को किसानों को मनाने किसानों के बीच पहुंचे. जहां उन्हें किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा औप कांग्रेस नेता योगेश जाट से खरी खोटी भी सुननी पड़ी. कांग्रेस नेता को किसानों का जबरदस्त साथ मिला जिसके कारण बीजेपी विधायक को धरना स्थल से जाना पड़ा.

    किसान बंजर पड़ी हुई जमीन से परेशान होकर आर-पार की लड़ाई लड़ने में अब कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं हैं. इसी वजह से वे नेताओं के आश्वाशन ना सुनते हुए सीधे नहर के मंजूरी के मुद्दे पर दो टूक बात कर रहे हैं, जबकि सरकार और बीजेपी विधायक मूजरी बांध से किसानों को सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था कराने का आश्वासन देकर किसानों को मनाने का प्रयास कर रही है.

    किसान मूजरी बांध के लिए राजी ना होकर चम्बल नहर से छोटी नहर निकाले जाने की मांग पर अड़े हैं. किसानों का कहना है कि वह अभी शांति पूर्वक धरना दे रहे है, लेकिन नहर को मंजूरी नहीं मिली तो वह उग्र आंदोलन करने में भी पीछे नहीं रहेंगे. किसानों ने धरने पर एलान किया कि जो पार्टी नहर को मंजूरी देगी वे उसी पार्टी को वोट देंगे.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें