होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /दीपावली पर कूनो पालपुर अभयारण्य ने उगला बेशकीमती खजाना, पालपुर घराने ने उठाए सवाल

दीपावली पर कूनो पालपुर अभयारण्य ने उगला बेशकीमती खजाना, पालपुर घराने ने उठाए सवाल

Sheopur news. कूनो पालपुर में जिस गढ़ी में खजाना मिला है उसका केस कोर्ट में लंबित है.

Sheopur news. कूनो पालपुर में जिस गढ़ी में खजाना मिला है उसका केस कोर्ट में लंबित है.

Kuno Palpur National Park. अफ्रीकी चीतों के कारण हाल ही में सुर्खियों में रहे कूनो पालपुर अभयारण्य ने अब खजाना उगला है. ...अधिक पढ़ें

श्योपुर. दीपावली के मौके पर श्योपुर के राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभयारण्य ने ख़ज़ाना उगला है. इस खजाने में चांदी और दूसरी बेशकीमती धातु से बने हुए सिक्के व आभूषण  निकले हैं. ये सामान प्रशासन को सौंप दिया गया है. श्योपुर राजघराने के सदस्यों का दावा है ये खजाना उनके परिवार का है. प्रशासन उनसे जानकारी छुपा रहा है.

अफ्रीकी चीतों के कारण हाल ही में सुर्खियों में रहे कूनो पालपुर अभयारण्य ने अब खजाना उगला है. यहां अभयारण्य के अंदर स्थित पालपुर घराने की पुरानी गढ़ी के पास जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान खजाना निकला है. इस खजाने में चांदी और दूसरी बेशकीमती धातु से बने हुए सिक्के और आभूषण  मिले हैं. कूनों के अधिकारियों ने 24 घंटे बाद 42 चांदी के सिक्के, कुछ चांदी के गहने और तांबा जैसी धातु के कुछ सिक्कों को पुलिस को सौंपे हैं.

पालपुर घराने ने जताया ऐतराज
अभयारण्य में खज़ाना निकलने की खबर जंगल में आग की तरह फैली. पालपुर घराने के वारिस गोपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें बहुत देर से मौका स्थल पर जाने की इजाजत दी गयी. उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं. गोपाल सिंह का कहना है उनकी पुरानी गढ़ी और संपति का मामला न्यायालय में चल रहा है. फिर वन विभाग बिना अनुमति वहां खुदाई कैसे कर सकता है. जब खुदाई में खजाना निकला तो तत्काल प्रशासन, पुलिस और उन्हें मौके पर बुलाया जाना चाहिए था ताकि, पता लग पाता कि, खजाने में क्या- क्या और कितनी मात्रा में निकला है.

ये भी पढ़ें-भारत पेट्रोलियम के डिपो में टैंकर भरते वक्त धमाका : 1 की मौत, 6 लोग झुलसे, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

मजदूर और जेसीबी बदले!
गोपाल सिंह ने आरोप लगाया कि, खुदाई के दूसरे दिन जब वह कूनों में आ रहे थे, तब उन्हें गेट पर 5 घंटे तक रोक कर रखा गया. जिस स्टाफ ने खुदाई की थी उसे बदल दिया गया. उसकी जगह दूसरे मजदूर रख दिए गए. जेसीबी मशीन भी बदल दी गई, मौके पर जहां खजाना निकला है, उस जगह को मिट्टी डालकर ऐसा करने करने की कोशिश की गई है कि, जैसे वहां कोई खुदाई हुई ही नहीं है. इस बारे में कूनो डीएफओ प्रकाश वर्मा से कई बार बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि, खजाना पिछले गुरुवार को 11 बजे जेसीबी से खुदाई के दौरान निकला था तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और पालपुर रियासत को तत्काल क्यों नहीं दी गई.

Tags: Madhya pradesh latest news, Sheopur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें