होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Sheopur Weather: तेज हवा के साथ आधे घंटे हुई झमाझम बारिश, फिर 20 मिनट तक गिरे ओले, फसलें तबाह

Sheopur Weather: तेज हवा के साथ आधे घंटे हुई झमाझम बारिश, फिर 20 मिनट तक गिरे ओले, फसलें तबाह

श्‍योपुर में बारिश और ओला गिरने से फसलें तबाह हो गईं. बेमौसम बरसात ने किसानों को गंभीर संकट में डाल दिया है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

श्‍योपुर में बारिश और ओला गिरने से फसलें तबाह हो गईं. बेमौसम बरसात ने किसानों को गंभीर संकट में डाल दिया है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

Sheopur Rain and Hailstorm: मौसम के बिगड़े मिजाज ने किसानों को गंभीर संकट में डाल दिया है. तेज हवा के साथ मूसलाधार बारि ...अधिक पढ़ें

श्योपुर. बेमौसम बरसात किसानों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है. तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश ने खेतीबारी में जुटे लोगों को गंभीर संकट में डाल दिया है. खेतों में फसलें पककर कटने को तैयारी थीं, लेकिन बारिश और ओलावृष्टि ने सब चौपट कर दिया. तेज हवा के कारण फसलें खेतों में ही जमीन पर गिर पड़ी हैं. किसानों को समझ नहीं आ रहा है कि अब वे क्‍या करें. मौसम के तल्‍ख तेवर के चलते मध्‍य प्रदेश के कई जिलों के किसानों पर आफत आन पड़ी है. श्‍योपुर के किसानों के सामने भी संकट मुंह बाए खड़ा हो गया है. विपदा की इस घड़ी में वे अब सरकार की ओर टकटकी लगाए हुए हैं. दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने अभी और बारिश की संभावना जताई है.

तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि की वजह से बड़ौदा तहसील इलाके के दर्जनभर से ज्यादा गांव के आसपास के खेतों में खड़ी गेहूं और चना की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. फसलों की स्थिति देखकर किसानों की टेंशन बढ़ गई है. सोमवार-मंगलवार की दरम्‍यानी रात को बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई है, जिसकी वजह से श्योपुर शहर से सटे इलाके की खेतों से लेकर बड़ौदा इलाके के महू, जानपुरा, फतेहपुर, सहित आसपास के क्षेत्रों व्‍यापक नुकसान हुआ है. तुलसेफ, हिरनीखेड़ा सहित आसपास के इलाकों में भी बारिश के साथ ओले गिरे हैं. कई किसान तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने बैंक या फिर साहूकार से कर्ज लेकर गेहूं और चना की फसल बोई थी.

अभी और होगी बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग के अलर्ट ने बढ़ाई किसानों की चिंता

Sheopur Crop Loss

तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश से फसलों को व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

20 मिनट तक गिरे ओले
किसानों ने बताया कि रात में सबसे पहले तेज हवा के साथ करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इसके बाद ओलावृष्टि होने लगी. तकरीबन 20 मिनट तक ओले गिरे. इस वजह से खेतों में खड़ी गेहूं-चना की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों का आरोप है कि इतना नुकसान होने के बाद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने उनकी सुध तक नहीं ली है. उन्होंने शासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

पक चुकी थी फसल
ओलावृष्टि की वजह से किसानों के खेतों में पककर कटने के लिए तैयार खड़ी गेहूं और चना की फसलें बर्बाद हो गई हैं. इसे देखकर किसान बेहद चिंतित हैं. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि नुकसान का अतिशीघ्र मुआवजा दिया जाए, लेकिन प्रशासन ने अभी तक सर्वे का काम भी शुरू नहीं कराया है. इससे किसान चिंतित हैं. बता दें कि प्रतिकूल मौसम को देखते हुए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है.

Tags: IMD forecast, MP weather, Sheopur news, Western Disturbance

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें