होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /कूनो अभ्यारण्य में रमे नामीबिया के चीते: रास आ गई आबो-हवा, जल्द 12 और लाए जाएंगे, पढ़ें अपडेट

कूनो अभ्यारण्य में रमे नामीबिया के चीते: रास आ गई आबो-हवा, जल्द 12 और लाए जाएंगे, पढ़ें अपडेट

नामीबिया के ये चीते कूना अभ्यारण्य में लगातार शिकार भी कर रहे हैं.

नामीबिया के ये चीते कूना अभ्यारण्य में लगातार शिकार भी कर रहे हैं.

Namibian cheetahs liked Kuno Sanctuary: अफ्रीकी देश नामीबिया से मध्य प्रदेश के श्याेपुर में स्थित राष्ट्रीय कूना अभ्यार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ये चीते छोड़ गए थे कूनो अभ्यारण्य में
नामीबिया के ये चीते यहां 20 से ज्यादा जानवरों का शिकार कर चुके हैं
इन चीतों को आगामी 10 फरवरी तक खुले जंगल में रिलीज किए जाने की संभावना है

श्योपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) के अवसर पर बीते 17 सितंबर को अफ्रीकी देश नामीबिया से मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण्य (National Kuno Reserve) लाए गए 8 चीते बड़े बाड़े में स्ट्रेस फ्री महसूस कर रहे हैं. वे हर तीन-चार दिन में चीतल और नीलगाय का शिकार करके पसंदीदा खाना खा रहे हैं. नामीबियाई चीते (Namibian Cheetahs) अब तक यहां 20 से ज्यादा जानवरों का शिकार कर चुके हैं. अब इन सभी 8 चीतों को 2 महीने के भीतर खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है. नामीबिया से 8 चीतों की राष्ट्रीय कूनों अभयारण्य में सफल सिफ्टिंग के बाद अब वहां से 12 और चीते लाने की तैयारी की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 10 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को भी यहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.

केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र सिंह पिछले दिनों कूनो का दौरा कर चुके हैं. उस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कूनों अभयारण्य के अधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए थे. कूनो के अधिकारियों ने अभयारण्य के अंदर आठ नए बाड़े भी बनाकर तैयार कर लिए हैं. छह बाड़े यहां पहले से मौजूद हैं. यानी अब कुल 14 बाड़े चीतों को क्वारंटाइन रखने के लिए कूनो में तैयार हो चुके हैं. बस इंतजार है तो दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 और मेहमानों का. यह इंतजार भी अब धीरे-धीरे खत्म होने जा रहा है.

10 फरवरी तक 8 चीते खुले जंगल में रिलीज हो जाएंगे
दक्षिण अफ्रीकी से आने वाले चीतों के साथ ही चीता टास्क फोर्स के अधिकारी पहले से मौजूद 8 चीतों को खुले जंगल में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें फिलहाल बड़े बाड़े में छोड़ा गया है. बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों की कूनों में एक महीने की क्वारंटाइन अवधि पूरी होते ही इन 8 चीतों को खुले जंगल में रिलीज कर दिया जाएगा. इसके बाद पर्यटक कूनो में चीतों को देख सकेंगे. यानी अगर 10 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका से चीते लाए गए तो 1 महीने बाद 10 फरवरी तक 8 चीते खुले जंगल में रिलीज हो जाएंगे.

सभी चीते बहुत अच्छे से रह रहे हैं
इस बारे में कूनों वन मंडल के डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है कि सभी चीते बहुत अच्छे से रह रहे हैं. लगातार शिकार भी कर रहे हैं. यह खुशी की बात है कि कूनो में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं. दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के लिए भी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. संभवत है एक से डेढ़ महीने में बड़े-बाड़े से चीतों को खुले जंगल में रिलीज कर दिया जाएगा.

Tags: Madhya pradesh news, Sheopur news, Wildlife, Wildlife news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें