होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /शाशा को चढ़ी ड्रिप, डाइट पर रखी जा रही नजर, 24 घंटे हो रही निगरानी, फिर दौड़ेगी कूनो की चीता

शाशा को चढ़ी ड्रिप, डाइट पर रखी जा रही नजर, 24 घंटे हो रही निगरानी, फिर दौड़ेगी कूनो की चीता

MP News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाई गई मादा चीता शाशा अब ठीक है. उस पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. (File Photo-News18)

MP News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाई गई मादा चीता शाशा अब ठीक है. उस पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. (File Photo-News18)

Namibian Cheetah Story: नामीबिया से लाए गए चीतों में से एक मादा चीता शाशा की तबीयत कुछ दिन पहले खराब हो गई थी. उसे डिहा ...अधिक पढ़ें

भोपाल/श्योपुर. नामीबिया से श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में लाई गई मादा चीता शाशा अब पूरी तरह ठीक है. उसे डिहाइड्रेशन (पानी की कमी और दस्त) हो गया था. डॉक्टरों ने उसका इलाज और दवाइयों का डोज पूरा कर लिया है. उसे निगरानी के लिए बीमार वन्य प्राणियों के विशेष बाड़े में रखा गया है. उसकी डाइट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. भोपाल के वन-विहार सहित कूनो नेशनल पार्क के विशेषज्ञों की टीमें उस पर लगातार नजर रख रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि अब शाशा को किसी प्रकार की परेशानी नहीं.

गौरतलब है कि 21 जनवरी को कूनो नेशनल पार्क में उस वक्त हड़कंप मच गया था जब नामीबिया से विशेष तौर पर लाई गई शाशा की तबीयत खराब हो गई. कूनो नेशनल पार्क के मैनेजमेंट को इसकी जानकारी तब लगी जब सीसीटीवी में उसे सुस्त और दस्त करते पाया गया. शाशा के शरीर के शरीर में पानी की स्तर तेजी से नीचे आ रहा था.

" isDesktop="true" id="5287309" >

विशेषज्ञों की टीम ने तुरंत लिया एक्शन
ये देख विशेषज्ञों की टीम तुरंत शाशा के पास पहुंची और उसकी जांच की. उसकी जांच में पता चला कि शाशा डिहाइड्रेशन की शिकार हो गई है. डॉक्टरों ने उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया. उसे ड्रिप चढ़ाई गईं. इसके बाद कूनो नेशनल पार्क के मैनेजमेंट ने भोपाल के वन-विहार से डॉक्टरों की विशेष टीम बुलवा ली. डॉक्टरों ने उस पर निगरानी रखना और डाइट का ध्यान रखना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि अब वह पूरी तरह स्वस्थ है.

अब मादा चीता शाशा को कोई दिक्कत नहीं- वर्मा
डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है कि शाशा को कुछ दिन पहले परेशानी हुई थी. उसका समय पर तुरंत इलाज शुरू कर दिया. मादा चीता शाशा अब स्वस्थ है, फिर भी उसकी लगातार निगरानी रखी जा रही है. अब उसे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.

पीएम ने जन्मदिन पर नेशनल पार्क में छोड़े थे चीते
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाए गए चीतों को विशेष बाड़े में छोड़ा था. पिछले साल 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी ने चीतों की तस्वीरें भी खीची थीं. उन्होंने जैसे ही नेशनल पार्क में लीवर घुमाया था, वैसे ही चीते विशेष बाड़े में चले गए थे. चीते धीरे-धीरे पिंजड़ों से बाहर आए. बता दें, 1952 में चीते को भारत में विलुप्त घोषित किया गया था.

Tags: Bhopal news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें