होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /VIDEO: ह्यूमन चैन बनाकर पार कर रहे थे चंबल नदी, पैर फिसला और डूब गए एमपी के 17 लोग, 2 की मौत

VIDEO: ह्यूमन चैन बनाकर पार कर रहे थे चंबल नदी, पैर फिसला और डूब गए एमपी के 17 लोग, 2 की मौत

Shivpuri News: एमपी के शिवपुरी जिले के लोग चंबल नदी में डूब गए. प्रशासन लापता लोगों की तलाश कर रहा है. (Photo-News18)

Shivpuri News: एमपी के शिवपुरी जिले के लोग चंबल नदी में डूब गए. प्रशासन लापता लोगों की तलाश कर रहा है. (Photo-News18)

MP News: शिवपुरी के 17 लोग चंबल नदी में डूब गए. इनमें से दो के शव प्रशासन ने बरामद कर लिए हैं. ये सभी लोग ह्यूमन चैन बन ...अधिक पढ़ें

श्योपुर. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के 17 लोगों के साथ राजस्थान में खौफनाक हादसा हो गया. ये सभी लोग श्योपुर-राजस्थान सीमा पर ह्यूमन चैन बनाकर चंबल नदी पार कर रहे थे. इस दौरान पैर फिसला और सभी चंबल नदी में डूब गए. इनमें से 2 की मौत हो गई. उनके शव भी बरामद हो गए हैं. 5 लोग लापता हैं और दस लोग नदी पार करके किनारे पहुंच गए. हादसे की सूचना मिलते ही एमपी के साथ-साथ राजस्थान में भी हड़कंप मच गया. सारे वरिष्ठ अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. मुरैना, श्योपुर और राजस्थान के करौली जिले का प्रशासन और पुलिस लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. ये सभी लोग राजस्थान के प्रसिद्ध कैला देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे.

हादसे को लेकर मुरैना जिले के अधिकारियों ने कहा, ’17 लोग ह्यूमन चैन बनाकर नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे. उस दौरान इनका पैर फिसला और वे पानी में डूब गए. तीन लोग जीवित हैं. वो हमारे पास हैं. अभी तक 2 मृतकों के शव मिले हैं. करौली कलेक्टर का कहना है कि उनके पास जीवितों की संख्या 7 है. इन लोगों की जानकारी मिलती तो नाव की व्यवस्था की जाती. अचानक सूचना मिली की कुछ लोग इस तरह नदी पार कर रहे हैं.’

कैलामाता के दर्शनों के लिए रवाना हुआ था जत्था
बताया जाता है कि ये सभी लोग शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना इलाके के चिलार गांव के रहने वाले हैं. अब तक देवकी कुशवाह और महिला कल्लो कुशवाह के शव प्रशासन ने बरामद कर लिए हैं. बताया जाता है कि करीब 17 पदयात्रियों का जत्था कैलामाता के दर्शनों के लिए रवाना हुआ था. वे शनिवार को सुबह करौली जिले के मंडरायल इलाके के रोंधई गांव के समीप चंबल नदी के छोई घाट से पैदल नदी पार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक वे गहरे पानी में चले गए.

Tags: Mp news, Sheopur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें