श्योपुर जिले में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी 1066 बच्चे कुपोषण का शिकार हैं.
श्योपुर. कुपोषण के लिए बदनाम जिले श्योपुर में कुपोषित बच्चों की स्थिति बेहद गंभीर है. यहां महिला एवं बाल विकास जिले से मिले आंकड़ों के अनुसार कुल 1066 बच्चे कुपोषित हैं. इनमें से 823 बच्चे कुपोषित और 243 गंभीर रूप से कुपोषित हैं. इन बच्चों को समय पर पोषण आहार दिए जाने के अलावा आयरन, कैल्शियम और जरूरी उपचार देना बेहद जरूरी है. लेकिन इनकी देखभाल की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग पर है. लेकिन काम में बेहद लापरवाही बरती जा रही है.
महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले भर में 1066 बच्चे कुपोषित और गंभीर कुपोषित हैं. जिले की तीन एनआरसी केंद्रों में सिर्फ 25 से 30 ही बच्चे भर्ती हैं. जिनमें से 20 बच्चों को जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों ने न्यूज़ 18 पर खबर दिखाए जाने के बाद भर्ती करवाया है. इनमें से तीन बच्चे ऐसे मिले हैं, जिन्हें समय पर उपचार और जरूरी पोषण नहीं मिलने की वजह से गंभीर हालातों के चलते जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है. इन तीन बच्चों में धनाचाया गांव के रहने वाले बच्चे अनिकेत की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बच्चे के शरीर में सिर्फ 2 पॉइंट ब्लड है. इसलिए इसे ऑक्सीजन पर भर्ती किया गया है.
बच्चों की स्थिति के लिए विभाग जिम्मेदार
बच्चों की गंभीर हालत के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग पर आरोप लग रहे हैं जिसने समय रहते बच्चों को एनआरसी केंद्र में भर्ती नहीं कराया था. विजयपुर इलाके के पैरा गांव से जिला अस्पताल लाए गए बच्चे की हालत भी गंभीर है. यह दोनों बच्चे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. लेकिन सवाल यह उठता है, कि यदि इनमें से किसी बच्चे को कुछ होता है तो जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी?
जबाव देने से बच रहे हैं जिम्मेदार
कुपोषण से एक भी बच्चे की मौत होने पर सुप्रीम कोर्ट ने कलेक्टर और महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को जिम्मेदार बताया था. दोनों अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बीते सालों में तय की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी श्योपुर जिले में कुपोषण से बच्चों की मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बारे में जिम्मेदार अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Latest News, Madhya Praesh, Sheopur news