होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Shivpuri News : मेटाडोर पलटने से 30 यात्री घायल , करौली धाम से आते समय हुआ हादसा , जाने पूरा मामला

Shivpuri News : मेटाडोर पलटने से 30 यात्री घायल , करौली धाम से आते समय हुआ हादसा , जाने पूरा मामला

X
सडक

सडक पर पलटा छोटा हाथी 

शिवपुरी में एक मेटाडोर पलटने से 30 यात्री घायल हो गए. जो कि करौली कैला देवी मंदिर से दर्शन करके अपने घर वापस मगरौनी लौट ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : सुनील रजक

शिवपुरी : शिवपुरी में एक मेटाडोर पलटने से 30 यात्री घायल हो गए. जो कि करौली कैला देवी मंदिर से दर्शन करके अपने घर वापस मगरौनी लौट रहे थे. तभी रास्ते में छोटा हाथी पलटने से हादसा घटित हो गया .आपको बता दें कि छोटा हाथी के ऊपर छत पर भी सवारियां सवार थी. सभी श्रद्धालु पैदल चलकर यात्रा करके कैला देवी मंदिर पहुंचे थे और लौटते समय उन्होंने वाहन का सहारा लिया और रास्ते में यह घटना घटित हो गई. रास्ते में ड्राइवर रास्ता भटक गया था.

जानकारी के अनुसार मगरौनी क्षेत्र के खान की देवरी गांव के लगभग 20 श्रद्धालुओं का जत्था राजस्थान के करौली के कैलादेवी यात्रा पर निकला था. कुनाल शाक्य ने बताया बीते शाम दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु वापिस अपने गांव लौटने के लिए सवारी वाहन की तलाश में थे. लेकिन उन्हें बस नहीं मिल सकी थी. इसी दौरान शिवपुरी की ओर आने वाली एक लोडिंग वाहन मिल गया . उस लोडिंग में 10 सवारी पहले से ही बैठी हुई. एक रात करौली में खराब होने के चलते लोडिंग के ड्राइवर शाहिद खान से किराए की बात करने के बाद सभी लोग लोडिंग वाहन में बैठकर शिवपुरी की ओर बीते शाम निकल पड़े थे.

2 बार भटका था रास्ता
ज्योति शाक्य ने बताया कि वाहन में 30 लोग सवार थे . कुछ लोग लोडिंग वाहन के ऊपर बैठे. रात होने के चलते ड्राइवर रास्ता भटक गया था . इसके बाद वह श्योपुर के रास्ते शिवपुरी की ओर बढ़ रहा था. परिक्ष्छा गांव के पास से ड्राइवर एक बार फिर रास्ता भटक गया और उसने झिरी गांव के रास्ते लोडिंग वाहन को ले गया. इसी दौरानवाहन झिरी और अतरौआ गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया.

मवेशी के कारण हुआ हादसा
ज्योति शाक्य ने बताया बीच में दो बार वाहन पंचर हुआ था. वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने का मुख्य कारण सामने नहीं आ सका है. वाहन में सवार एक श्रद्धालु ने बताया कि वाहन के सामने सड़क पर मवेशी के आ जाने से यह हादसा हुआ है. इस हादसे ने 7 से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. साथ ही सभी वाहन में सवार श्रद्धालुओं को चोटे आई है . सभी का उपचार शिवपुरी के जिला अस्पताल में जारी है.

Tags: Madhya pradesh news, Shivpuri News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें