होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /कलेक्टर साहब! मेरी शादी करवा दो, आपको पिता से बढ़कर मानता रहूंगा, युवक का आवेदन पढ़ चौंके अधिकारी

कलेक्टर साहब! मेरी शादी करवा दो, आपको पिता से बढ़कर मानता रहूंगा, युवक का आवेदन पढ़ चौंके अधिकारी

शिवपुरी में जन -सुनवाई कार्यक्रम के दौरान सही अधिकारी एक युवक का आवेदन पढ़ कर हैरान हो गए. युवक कबाड़ के गोदाम पर काम करत ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सुनील रजक

शिवपुरी: शिवपुरी में कलेक्टर के नाम दिए एक युवक के आवेदन को पढ़कर अधिकारी भी चौंक उठे. युवक ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि मेरी शादी करवा दो, मैं सात जन्मों तक आपको पिता से बढ़कर मानता रहूंगा. हालांकि जिस वक्त यह युवक कलेक्टर को आवेदन देने पहुंचा था, उस समय कलेक्टर वहां मौजूद नहीं थे. अन्य अधिकारियों ने युवक से आवेदन ले लिया और युवक को आश्वासन दिया गया है कि आपका आवेदन कलेक्टर साहब तक पहुंचा दिया जाएगा.

शिवपुरी के लुधावली में रहने वाले जीतू नागर ने मंगलवार जन सुनवाई कार्यक्रम में शादी की गुहार लगाई है. युवक ने बताया कि उसके माता पिता को कलेक्टर शादी के लिए जल्द ही राजी कर करें . अगर ऐसा हो जाता है तो युवक कलेक्टर को 7 जन्मों तक पिता से बढ़कर मानेगा. युवक कबाड़ के गोदाम पर काम करता है .

परिवार से अलग रहना चाहता है युवक
जीतू नागर ने बताया कि उसके बड़े भाई की शादी हो चुकी है और उसके चार बच्चे हैं बड़ा भाई शुरू से ही शराब का शौकीन है और आए दिन शराब पीकर घर पर आता है और उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता है इसी वजह से वह अपने घर परिवार से अलग होकर अपनी जीवन जीना चाहता है.

यह लिखा हैं आवेदन में
कलेक्टर साहब, आप मेरे लिए सिर्फ कलेक्टर नहीं बल्कि आप मेरे पिता हैं. अगर आप मुझे अपना बेटा समझते हो तो आपके पास आकर मैं बात करना चाहता हूं. आप हीं मेरे माता-पिता हो और आप हीं मेरे भगवान हैं. मैं सातों जन्म तक आपको पिता से बढ़कर मानता रहूंगा. आपका जीतू नागर.

Tags: Ajab Gajab news, Madhya pradesh news, Shivpuri News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें