रिपोर्ट: सुनील रजक
शिवपुरी. अहमदाबाद से निकलते वक्त अतीक अहमद को जान के खतरे का डर सता रहा था, लेकिन एमपी में आते ही उसका अलग रूप दिखा. लघुशंका से निपटने के बाद वैन की ओर लौटते अतीक ने अपनी मूछों पर ताव दिया और मीडियाकर्मियों की ओर हाथ हिलाते हुए बोला…हो गया.
बता दें कि प्रयागराज ले जाते वक्त अतीक अहमद के काफिले को कुछ देर मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रोका गया था. यहां टॉयलेट के बाद जब पुलिसकर्मी उसे फिर से वैन की ओर ले जा रहे थे, उस दौरान मीडियाकर्मी उस पर सवाल दाग रहे थे. इस बीच अतीक ने अपनी मूछों पर ताव दिया और मीडिया की ओर हाथ हिलाकर कहा कि हो गया. हालांकि इससे पहले दिनारा बॉर्डर पर रुकने के दौरान उसने मीडिया से डरने के सवाल पर कहा था कि मुझे किसी से डर नहीं लगता.
बता दें कि यूपी पुलिस अतीक अहमद को रविवार शाम को 6 बजे साबरमती जेल से लेकर निकली थी. यह काफिला गुजरात से राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचेगा. यह पूरा सफर लगभग 1300 किलोमीटर का रहेगा. प्रयागराज पहुंचने के बाद मंगलवार 28 मार्च को अतीक अहमद को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
माफिया अतीक अहमद का काफिला मप्र के शिवपुरी जिले से गुजरते हुए झांसी (उत्तर प्रदेश) में प्रवेश हुआ. अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात के अहमदाबाद से प्रयागराज लेकर जा रही है. मीडिया में लगातार खबर दिखाए जाने के बाद आम लोग अतीक को देखने उस रूट पर पहुंच गए, जहां से उसे ले जाया जा रहा था. लोगों का कहना था कि ऐसे लोगों को तो देश में रहना ही नहीं चाहिए. वहीं, एक युवक धीरू राजपूत ने कहा कि ऐसे बदमाशों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और आतंक का खात्मा करना जरूरी है.
.
Tags: Atiq Ahmed, Atiq Ahmed Case History, Mafia Atiq Ahmed, Shivpuri News, UP police
WTC Final में टॉस होगा बॉस, वजह- जुलाई के आधे से अधिक मैच का रिजल्ट देख लीजिए, जून में पहली बार कोई टेस्ट
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..