महिला क्रिकेटर कंचन परिहार का बीसीसीआई में चयन होने पर सम्मान किया गया.
रिपोर्ट- सुनील रजक
शिवपुरी. शिवपुरी के माधवराव सिंधिया खेल परिसर में देश की प्रथम महिला क्रिकेट अकादमी का संचालन किया जा रहा है. यहां से तैयार दर्जनभर महिला खिलाड़ियों ने स्टेट और नेशनल टीम में स्थान बनाया है. इसी अकादमी से निकली महिला क्रिकेटर कंचन परिहार ने हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बीसीसीआई के सेंट्रल जोन की टीम में अपनी जगह बनाई है. सेंट्रल जोन की टीम आठ राज्यों से चयनित खिलाड़ियों से बनी थी. जिसमें शिवपुरी जैसे छोटे शहर की कंचन परिहार भी शामिल है.
अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अरुण सिंह का कहना है कि कंचन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल का प्रदर्शन किया है, और अब जल्द ही वह देश की महिला क्रिकेट टीम में खेलती नजर आएंगी. साथ ही अकादमी की एक और खिलाड़ी संस्कृति गुप्ता का भी प्रदर्शन शानदार रहा है. संस्कृति का एनसीए कैंप में इंडिया-बी टीम में चयन हुआ है. वर्तमान में 24 खिलाड़ियों में 12 खिलाड़ी राज्य स्तरीय टीम में खेल रही हैं और महिला आईपीएल में भी इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा रजिस्टर कराया गया था. अभी ये खिलाड़ी अच्छा कर रही है और अगले आईपीएल में खेलते नजर आएंगी.
प्रशिक्षक अरुण सिंह का कहना है कि अकादमी में खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिल रही है और ट्रेनिंग के लिए भी यहां बहुत ही अच्छा वातावरण है. कंचन और संस्कृति का यह प्रदर्शन सराहनीय है. अन्य महिला क्रिकेटर भी हैं जो लगातार उच्च प्रदर्शन कर रही हैं. इसी उपलक्ष्य में शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसपी रघुवंश सिंह, एडीएम विवेक रघुवंशी, मुख्य प्रशिक्षक अरुण सिंह और जिला खेल अधिकारी केके खरे ने कंचन परिहार को क्रिकेट किट देकर प्रोत्साहित किया.
.
Tags: BCCI Cricket, Indian Cricket Team, Madhya pradesh news, Shivpuri News, Sports news